आवारा पशुओं से दुर्घटना की संभावना, सडकों पर भीड नागरिकों के हाल बेहाल 

नागपुर :- शहर के अनेक प्रमुख मार्गो पर आवारा पशुओं घूमते हुए तथा बैठे हुए दिखाई देते हैं कई बार दो बैलों की लड़ाई देखने को मिलती है इसलिए सड़क पर यातायात में बाधा निर्माण हुई है दोपहिया कार चालक तथा सामान्य नागरिकों की जान को खतरा निर्माण हुआ है।

शहर के अनेक खुले मैदान खाली प्लॉटों पर हरी घास होने से पशुओं के मालिक गाय और भैंसों को बिंदास आवारा छोड़ते हैं सुबह शाम आवारा घूमने वाले हैं जानवर विभाग की सड़क पर भीड़ करते हैं कई बार गायों का झुंड सड़क पर जुगाली करते हुए दिखते हैं इससे यातायात में बाधा जाती है मुख्य सड़कों पर ही आवारा जानवर की या जमाए बैठे दिखाई देते हैं सब्जी विक्रेता सहित अनेक छोटे व्यवसाय उनको इस आवारा पशुओं के ऊपर उसका भारी झटका लगता है सड़कों पर इस जानवरों का स्वच्छंद विचरण होता है ऐसे सड़कों पर से वाहन चालक अधिकारी स्कूली छात्रा सड़क पार करने के लिए कसरत करनी पड़ती है विगत 1 दिनों से फालतू आवारा पशुओं की परेशानी शहर में बड़ी है मनपा में इस बारे में नागरिकों की शिकायतें भी बड़ी है शहर के सड़कों पर कुछ स्थानों पर इस जानवरों का साम्राज्य से वाहन चालकों को उससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रकाश चौक अजीत मंदिर अजमेर से मेडिकल चौक आईटी पार्क रोड अंबाझरी तालाब रोड हिंगना t-point अग्रसेन चौक इंदौरा चौक लक्ष्मी नगर चौक जगनाडे चौक राम नगर चौक धनबाद महल यशोधरा चौक नंदनवन रामेश्वरी रोड तेलीबाग टुकड़ोंजी रोड धंतोली चौक रेलवे स्टेशन इस मार्ग पर आवारा पशुओं की सबसे अधिक परेशानी है इन सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण कई बार यातायात बाधित होती है कई बार तेज गति से आने वाले वाहनों से आवारा पशु आने से वाहन चालकों की जान को खतरा निर्माण हुआ है, ऐसे में तेज गति दुपहिया सवार जान जाने के बाद ही मनपा आवारा जानवर पकड़ेंगे क्या ऐसा सवाल निर्माण हुआ है साप्ताहिक बाजार पुल बाजार क्षेत्र में वर्ष भर आवारा पशुओं की उधम जारी रहता है परंतु मनपा को यहां के जानवरों का बंदोबस्त करना संभव नहीं हुआ।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मंत्री विखे पाटील यांच्या दुसऱ्यांदा गोंदिया दौरा रद्द..

Wed Oct 19 , 2022
अमरदिप बडगे, प्रतिनिधी  अनेक ठिकाणी होते कार्यक्रम ; गोंदिया शहर झाले होते होर्डिंग मय… गोंदिया :- राज्यस्व आणि पशुसंवर्धन दुग्धविकास मंत्री महाराष्ट्र शासन राधाकृष्ण विखे पाटील यांच्या गोंदिया जिल्हा पुन्हा एकदा दौरा रद्द करण्यात आले आहे. या अगोदर ही ८ ऑक्टोंबर ला राधाकृष्ण विखे पाटील हे गोंदिया दौऱ्यावर येणार होते. मात्र तेव्हा ही अँड वेळेवर त्यांच्या दौरा रद्द करण्यात आला […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Verified by MonsterInsights