नागपूर :- थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व मिलाप के संयुक्त तत्वावधान में विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष में थैलेसीमिया व सिकलसेल के रोगियों व उनके पालकगणों के लिए व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रूघवानी चाइल्ड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल नागपुर में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रोगियों व उनके पालकगणों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन द्वारा की गयी। उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक डॉ. राजेश लोया प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मंच पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. वंदना काटे, सचिव डॉ. सत्कार पवार, प्यारे खान, अनिल भारदवाज, डॉ. अंजू कडु, पंकज रूघवानी, डॉ. संगीता रूघवानी, डॉ. कमलजीत कौर,मिलाप क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म के श्रीकांत मोहकर, चेतन वांधरे व मुरली केवलरामानी भी उपस्थित थे।
प्रस्तावना थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रूघवानी ने रखी। उन्होंने बताया की थैलेसीमिया व सिकलसेल के रोगियों के लिए जो सेंटर स्थापित किया गया हैं उसमे निशुल्क ब्लड देने की व्यवस्था के साथ साथ निशुल्क परामर्श व जरुरतमंदो के लिए निशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध की जाती हैं। उन्होंने थैलेसीमिया व सिकलसेल इस बीमारी की रोकथाम पर जोर देते हुए कहा की सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और थैलेसीमिया व सिकलसेल इन रोगियों के लिए नेट टेस्टेड ब्लड की व्यवस्था करनी चाहिए।
प्रमुख अतिथि डॉ. राजेश लोया ने थैलेसीमिया एंड सिकलसेल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रूघवानी के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा थैलेसीमिया व सिकलसेल जैसी बीमारी के उन्मूलन व प्रबंधन के लिये सहभागी होने का आश्वासन दिया।
अपने उद्बोधन के दौरान डॉ. वंदना काटे ने कहा की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की और से इन रोगियों की मदद के लिए पूर्ण रूप से सहोयग किया जायेगा।
प्यारे खान ने अपनी ओर से थैलेसीमिया व सिकलसेल के रोगियों की मदद के लिए विश्वास दिया व अलग अलग जगहों में उनके संस्था द्वारा शिबिर लिए जायेंगे ऐसा आश्वासन दिया।
मिलाप क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म के श्रीकांत मोहकर ने बताया की पिछले कई वर्षो से थैलेसीमिया व सिकलसेल जरुरतमंद रोगियों की मदद मिलाप क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा की जा रही हैं। आगे भी रोगियों को बोन मेरो ट्रांसप्लानटेशन जैसी प्रकिया की आवश्यकता पड़ने पर हमारी संस्था पूर्ण सहयोग करेगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने कई कविताये व नृत्य प्रस्तुत किये। जादुई शो का भी आयोजन किया गया था। थैलेसीमिया व सिकलसेल से पीड़ित रोगियों ने कला स्पर्धा में भी भाग लिया। अतिथियों द्वारा सभी रोगियों को उपहार दिये गये। इस मौके पर मिलाप क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म के डॉ. कमलजीत कौर, श्रीकांत मोहकर व चेतन वांधरे का सत्कार अतिथियों द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन निधि रूघवानी ने माना।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. जयप्रकाश, दीपांश, अनिरुद्ध धार, संदीप, अनिकेत, करण सिंग, विलास व अन्य ने अथक प्रयास किये।