नागपुर :- सरकारी राशन की दुकान में pos मशीन की समस्या आम बात हो गई है परंतु इस दिसंबर माह में अभी तक pos मशीन शुरू ही नहीं हुई है राशन दुकानों में दिसंबर 2024 माह का अनाज खचाखच भरा पड़ा हुआ है परंतु pos मशीन बंद होने के कारण वितरण बंद पड़ा है
विभाग की सुस्ता का आलम यह है की इस माह 16 तारीख से नागपुर में शीत सत्र अधिवेशन है नागपुर में सभी मंत्री व आला अधिकारी आयेंगे ऐसे में वितरण में इतना विलंब होना दिमाग से परे है
जानकारी यह मिली है की pos मशीन में हर माह जो स्टॉक डाला जाता है उसकी प्रक्रिया अभी तक शुरू नही हुई है जिसके कारण वितरण बंद हो रखा है
राशन दुकानों में लोग बार बार अनाज के लिए चक्कर लगा रहे है परंतु अनाज के बजाय उनकी मुहबाजई ही दुकानदार से हो रही है.