नागपुर :- वास्तु और सेवा कर बार एसोसिएशन की बैठक हाल ही में संपन्न हुई । बैठक में 2024 – 25 की कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमें अध्यक्ष पद के लिए डॉ. दीपक पांडे, उपाध्यक्ष पद के लिए एड. विवेकानंद जैन, सचिव पद के लिए एड. मुकुंद धोनीसिंघानी, सहसचिव पद के लिए गिरीश मुंद्रा और कोषाध्यक्ष पद के लिए फरहाद जीवानी की नियुक्ति हुई। इसी तरह कार्य करने में एडवोकेट संतोष गुप्ता, एडवोकेट अनिल देशपांडे, आदित्य गुप्ता और का प्रीतम बत्रा को सर्व समिति से चुना गया।