ग्लोबललॉजिक ने नागपुर में एक नया अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सिलेंस खोला

– बाजार की बढ़ती मांग को पहचानते हुए ग्लोबल लॉजिक ने डिजिटल परिवर्तन कर विस्तार करने के इच्छुक ग्राहकों का साथी बनने पर केंद्रित रहते हुए अपनी पहुँच व क्षमताओं का विस्तार किया

नागपुर :- हिताची ग्रुप कंपनी और डिजिटल इंजीनियरिंग में अग्रणी, ग्लोबललॉजिक ने आज नागपुर में एक नए अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई) के उद्घाटन के साथ भारत में अपने एक्सपीरियंस डिज़ाईन और डिजिटल इंजीनियरिंग के फुटप्रिंट्स का विस्तार करने की घोषणा की। यह सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्लोबललॉजिक के वैश्विक ग्राहकों को अपने डिजिटल परिवर्तन के सफर में तेजी लाने में मदद करेगा, और एक्सपीरियंस डिज़ाईन एवं कॉम्प्लेक्स इंजीनियरिंग को इंटीग्रेट कर नई संभावनाओं का विस्तार करने और भविष्य के डिजिटल व्यवसाय में प्रवेश करने में समर्थ बनाएगा।

इस सुविधा का उद्घाटन पीयूष झा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं हेड – भारत एवं एपीएसी, ग्लोबल लॉजिक द्वारा कंपनी के वरिष्ठ नेतृत्वकर्ताओं की मौजूदगी में किया गया। मिहान के एसईजैड में स्थित, नागपुर के इस सीओई में 500 से ज्यादा प्रोफेशनल बैठकर डिज़ाईन, इनोवेशन का विकास कर सकते हैं, और कर्मचारियों एवं ग्राहकों के बीच तालमेल बना सकते हैं। यह सुविधा उत्तर अमेरिका, यूरोप, जापान, एपैक, एवं मिडिल ईस्ट जैसे वैश्विक बाजारों में टेलीकॉम, मेडटेक, ऑटोमोटिव, मीडिया, एवं एडटेक जैसे अनेक उद्योगों को अपनी सेवाएं देती।

नागपुर में 35 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, और ग्लोबल लॉजिक भारत में कौशलप्राप्त प्रतिभाओं की भर्ती करने के लिए शिक्षा जगत के साथ अपने संबंध मजबूत कर रहा है। इस विस्तार योजना के अंतर्गत ग्लोबललॉजिक अपने नागपुर सीओई में ज्यादा स्थानीय व कुशल प्रतिभाओं की भर्ती करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को विकास का एक मजबूत आधार प्रदान करके ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

उद्घाटन के अवसर पर, पीयूष झा, मैनेजिंग डायरेक्टर तथा हेड, भारत एवं एपैक, ग्लोबललॉजिक ने कहा, ‘‘ग्लोबललॉजिक में हम टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन का विस्तार करने और व्यवसायों को डिजिटल परिवर्तन की ओर समर्थ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नागपुर में हमारे सेंटर ऑफ एक्सिलेंस का लॉन्च इनोवेशन एवं वृद्धि की हमारी प्रतिबद्धता की ओर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो ग्लोबललॉजिक में हमारे कार्यों के उद्देश्य का प्रतिनिधित्व करता है। नागपुर भारत का अगला आईटी हब बनने की ओर बढ़ रहा है, और इस अत्याधुनिक सीओई के साथ हम विभिन्न उद्योगों में अपने ग्राहकों को विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और कुशल प्रतिभा की मदद से सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं। भविष्य की ओर देखकर हमारा उत्साह आधुनिक टेक्नोलॉजीज़ पर ग्राहकों के साथ सहयोगपूर्ण अवसरों के लिए बढ़ रहा है, साथ ही हम डिजिटल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी लीडरशिप स्थापित करना चाहते हैं।’’

तेज गति से विकसित होते टेक्नोलॉजी के परिदृश्य में ग्राहकों की मांग और पसंद में भारी परिवर्तन आ रहा है। ग्लोबललॉजिक का नागपुर सीओई इनोवेशन, सहयोग और परिवर्तनकारी सफर की ओर कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इनकी मदद से ग्लोबललॉजिक डिजिटल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज़ में ग्लोबल लीडर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करता रहेगा। हाल ही में कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा आईआईएम-मिहान, नागपुर में आयोजित की गई ‘आईटी कॉन्क्लेव 2023’ में मंत्री, नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘उद्योग के लिए मित्रवत वातावरण, विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर और वायु, रेल, एवं रोड की कनेक्टिविटी आईटी कंपनियों को आकर्षित करने में मुख्य भूमिका निभाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नागपुर को देश में अग्रणी आईटी हब बनाने के लिए इसकी सामर्थ्य का उपयोग करने की जरूरत है।’’ इसके साथ, ग्लोबललॉजिक जैसी कंपनियाँ नागपुर को भारत में मुख्य आईटी हब बनाने के भारत सरकार के प्रयासों में साझेदारी करने के लिए तत्पर हैं।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महावितरणने मोडले ग्राहकांचे कंबरडे

Wed Aug 30 , 2023
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- वाढत्या विद्दूत चोरीवर आळा घालण्यासाठी महावितरण तर्फे सर्वत्र भूमिगत विज वाहिनी चा वापर करण्यात आला असला तरी अजूनही वीज चोरीला पूर्णता आळा बसलेला नाही त्यातच पूर्वीच्या तुलनेत आताच्या येणाऱ्या दरमहा वीज पुरवठा देयक मध्ये नोंदविलेले एकूण वापर रिडींग युनिट ची संख्या ही मर्यादा पलीकडेच असते.पण नाईलाजस्तव ते स्वीकारावे लागते .त्यातच महावितरण कंपनीने विद्दूत युनिट […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com