– जरूरतमंद को रेशन किटस वितरण कार्यक्रम,ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान का पूर्णब्रह्म अभियान उपक्रम
नागपुर :- समाज में देने वाले हाथ बढे और मांगने वाले हाथ कम होते रहें, यह स्थिती निर्माण करणे हेतू सब प्रयास करें, ऐसा आवाहन कामठी कंटोन्टमेंट के मुख्य अधिकारी कर्नल संजय चतुर्वेदी ने किया है. ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान की ओर से और इंडियन फूड बँकींग के सौजन्य से निराधार तथा जरूरतमंद ज्येष्ठ जनों को रेशन किटस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में कर्नल संजय चतुर्वेदी बोल रहें थे.
कार्यक्रम की अध्यक्ष ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा थे तथा अतिथी के रूप में लोकसत्ता दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर बोबडे, टाईम्स ऑफ इंडिया के वैभव गजापुरे व सामाजिक कार्यकर्ता लतेश्वरी काले उपस्थित थे.
कार्यक्रम में अतिथीयों के हाथों हिंगणा, जयताला, द्वारकापुरी, भगवान नगर, हावरा पेठ, शिवनगर दंतेश्वरी, दिघोरी, बिडीपेठ से भिलगाव, कामठी तक से आये कुल 75 जरूरतमंद ज्येष्ठ नागरिकों को रेशन किटस वितरित की गयीं . रेशन किट मध्ये चावल, दाल, आटा , नमक , तेल आदी अन्नधान्य तथा अन्य खाद्य सामग्री का समावेश था.
ईस अवसर पर पत्रकार वैभव गजापुरे, पत्रकार चंद्रशेखर बोबडे, सामाजिक कार्यकर्ता लतेश्वरी काले तथा डॉ राजू मिश्रा के भी भाषणे हुये.
लाभार्थी चयन करने वाली समिती के सदस्य ललितराव देशमुख, शाम थोरात, सुरेश साहू, लतेश्वरी काले , मीना झंझोटे, डाॅ मंगला गावंडे, एड. उषा पांडे, मिलिंद वाचणेकर का भी संन्मान किया गया . संचालन डॉ राखी खेडिकर, प्रास्ताविक डाॅ मंगला गावंडे और आभार प्रदर्शन विजय बावणकर ने किया . कार्यक्रम में मधुकर दहिकर, अरूण भुरे, डाॅ अरूण आमले, मोहन पांडे, माधुरी पाखमोडे, वंदना वारके, पुष्पाताई मोटघरे, सुरेश उरकुडे, प्रेम मिश्रा, सुनिता लढ्ढा, अविनाश झंझोटे, रोशन सहारे आदी अनेक उपस्थित थे.