विकास कुंभारे की जगह प्रवीण भिसिकर को दे मौका

– मध्य नागपुर : विस चुनाव हेतु भाजपा उम्मीदवार बदलने के लिए मतदाता सह हलवा समाज चला रहा घर-घर अभियान, अन्य प्रमुख दावेदार प्रवीण दटके पहले से ही MLC हैं 

नागपुर :- पिछले विधानसभा चुनाव के वक़्त मध्य नागपुर के विधायक ने भाजपा नेताओं से गुजारिश की थी कि एक आखिरी दफे उम्मीदवारी दे,यह उनका आखिरी चुनाव होगा, नतीजा ऐन मौके पर प्रवीण दटके की उम्मीदवारी कटी थी.

चूँकि अब पुनः जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रही हैं. विकास कुंभारे की दावेदारी खत्म होते ही और प्रवीण दटके के MLC बनते ही ,अब भाजपा के पास सक्षम हलवा समाज का नया चेहरा सिर्फ उच्च शिक्षित प्रवीण भिसिकर ही अंतिम पर्याय हैं.

समाज के बुद्धिजीवी वर्ग,समाज के सामाजिक कार्यकर्ता/पदाधिकारी,नेतृत्वकर्ता आदि ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय परिवहनमंत्री से इस दफे हलवा समाज का उम्मीदवार बदल कर हलवा समाज के ही युवा तेजतर्रार प्रवीण भिसिकर को उम्मीदवार बनाने की मांग की हैं.

देशभर में हलवा समाज सरकारी,गैर सरकारी नौकरी-पेशा में शामिल है,विडम्बना यह है कि राज्य में सिर्फ इस समुदाय के लिए एकमात्र विधानसभा मध्य नागपुर ही है,वह भी भाजपा की वजह से।

मध्य नागपुर में हलवा समाज निर्णायक भूमिका में है,हलवा समाज का उम्मीदवार किसी भी पक्ष से चुनाव में खड़ा हो समुदाय के मतदाता कोने कोने से आते और शत-प्रतिशत मतदान करते देखे गए हैं.

उल्लेखनीय यह है कि इस बार समाज या क्षेत्र का उल्लेखनीय विकास न करने वाले विकास कुंभारे के बदले प्रवीण भिसिकर को भाजपा नेतृत्व उम्मीदवारी दे,इन्हें मनपा में कई टर्म का अनुभव हासिल हैं और उच्च शिक्षित भी हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महाविद्यालय निवड चाचणी मध्ये रामकृष्ण वाघ कॉलेज ऑफ आर्ट्स अँड कॉमर्स मधील विद्यार्थ्यांचा सहभाग 

Tue Oct 8 , 2024
नागपुर :- राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ नागपूर विद्यार्थी विकास विभाग अंतर्गत आंतर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक स्पर्धा निवड चाचणी 2024 दिनांक 19 ते 21 सप्टेंबर 2024 मध्ये छत्रपती शाहू महाराज शिक्षण संस्था द्वारा संचालित रामकृष्ण वाघ कॉलेज ऑफ आर्ट्स अँड कॉमर्स मधील विद्यार्थ्यांनी विविध स्पर्धांमध्ये सहभाग नोंदविला, सर्व स्पर्धक संगीत विभाग प्रमुख सचिन देशमुख यांच्या मार्गदर्शनात सहभागी झाले, गृह अर्थशास्त्र विषयाचे […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com