नागपूर :- गौशाला महासंघ महाराष्ट्र, नागपुर जिला की ओर से आज 24 नवंबर को आमदार प्रवीण दटके तथा आमदार विकास ठाकरे को महाराष्ट्र में गौ सेवा आयोग निर्माण के लिए ज्ञापन दिया गया। उन्होंने महाराष्ट्र में गौसेवा आयोग के लिए मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व पशु संवर्धन मंत्री से बात करने व गौशालाओ को हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। गौसेवा महासंघ नागपुर जिला के अध्यक्ष प्रदीप कश्यप, निराश्रित गौवंश सेवा फाउंडेशन के संचालक आनंद झामड़, श्री कृष्ण गौ सेवा संस्था बूटीबोरी के सचिव प्रवीण कुलकर्णी, धर्मेश पारेख,चिंटू संकपगवार, ज्ञापन देते समय उपस्थित थे।