निःशुल्क चिकित्सा शिविर 14 अप्रैल को

नागपुर :- भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जी की जयंती व मदान हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. महेंद्रसिंग मदान जी की पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ. आंबेडकर मार्ग, जायसवाल रेस्टोरेंट के सामने,इंदौरा चौक, नागपुर स्थित प्रेस्टो मदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुबह 11.00 बजे किया गया है। इस शिविर का उद्घाटन उत्तर नागपुर के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नितिन राऊत के हाथों किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ व कॉम्हेड संस्था के निदेशक डॉ. उदय बोधनकर, संचालक प्रीतम कौर मदान, डॉ. बलवंत रामटेके, डॉ. अश्विन चिंचखेडे, डॉ. उत्कर्ष घवघवे, डॉ. ज्योत्सना पार्लेवर, डॉ. अल्तमस खान, डॉ. अपूर्वा नीमसरकार, डॉ. आशीष नीमसरकार, डॉ . कुबेर साखरे, डॉ. प्रवीण निखाड़े, डॉ. अमीन सिद्दीकी, नियोग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली, सहित प्रेस्टो मदान हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।

प्रेस्टो मदान हॉस्पिटल के संचालक डॉ. संजय मालवीय ने बताया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में जनरल चेकअप, हार्ट (ईसीजी) चेकअप, ब्लड प्रेशर एवं शुगर टेस्ट, चाइल्ड हेल्थ काउंसलिंग, महिलाओं के लिए विशेष परामर्श, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ गाइडेंस, डायबिटीज़, थायरॉइड व अन्य टेस्ट की सुविधा निःशुल्क रखी गई है। यह शिविर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक रखा गया है। आयोजकों ने इस शिविर का लाभ लेने का आवाहन किया है। अधिक जानकारी हेतु 7756914476 इस नंबर संपर्क कर सकते है।

– डॉ. प्रवीण डबली,वरिष्ठ पत्रकार

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

प्रियकराकडून दोन मुलांना जन्म तरी बायकोला कायदेशीररित्या पोटगी!

Sun Apr 13 , 2025
– पत्रकार परिषदेत पत्नी पिडीतांनी मांडली व्यथा – ‘पुरुष आयोग’तातडीने निर्माण होणे गरजेचे –  आनंद बागडे यांची मागणी  – १९ एप्रिलला जंतरमंतरवर या वर्षी देखील सत्याग्रह नागपूर :- लग्न झाल्यावर पत्नी फक्त २८ महिने नांदली. २०१५ मध्ये लग्न झाले,२०१६ मध्ये मुलगी जन्माला आली व २०१७ मध्ये तिने पती विरोधात न्यायालयात याचिका दाखल केली.पहीली याचिका कौटूंबिक हिंसाचाराची,यानंतर १२५ कलम अंतर्गत पैशांची […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!