– नंदनवन, गायत्री नगर बस्ती में कल्याण मित्र फाउंडेशन ने दी सेवा
नागपुर :- स्वास्थ्य जांच शिविर का निःशुल्क आयोजन नंदनवन, जगनाडे चौक बस्ती में कल्याण मित्र फाउंडेशन व लोक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इस शिविर रक्त जांच, सामन्य स्वस्थ्य जाँच, नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया। शिविर में 136 लोगों ने जांच व औषधि का लाभ प्राप्त किया । विवेकानद हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम ने वैद्यकीय सहयोग प्राप्त दिया।
शिविर में चेतन शाह, अजय जेजानी अतिथि विशेष थे। उनका शॉल, श्रीफल से स्वागत किया गया । ज्ञात रहे कि कल्याण मित्र फाउंडेशन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित नि:शुल्क जांच शिविरों में अब तक ६९२ महिलाओं व पुरुषों की जांच की जा चुकी है ।
सफलतार्थ कल्याण मित्र फाउंडेशन के महेंद्र शेठ ,पीयूष शाह, रविंद्र वोरा, जीतू दामा, केयूर शाह, बरखा मुणोत, ग्रीष्मा शेठ, लोककल्याण समिति के वीरेंद्र मल्होत्रा, नागेश टेंभेकर ,आर. एस.एस. पदाधिकारी गुलाबराव पैडलवार, मुक्ता देशपांडे, अतुल सराफ,डॉ.सुमित पैडलवार,डॉ.रमेश गौतम, विजया टेंभेकर, निशा कागदे, प्रतीक्षा जांगडे, सुजाता इंगोले प्रयारत थे।