नागपूर :- निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर गंगाबाग पारडी बस्ती में कल्याण मित्र फाउंडेशन एवं लोक कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसमे स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल द्वारा वैद्यकीय सहयोग प्राप्त हुआ ।
शिविर में रक्त परीक्षण , सामान्य स्वास्थ जाँच ,नेत्र परिक्षण एवं निशुल्क औषधि वितरण किया गया । शिविर में १०४ लोगों ने जांच व निशुल्क औषधि का लाभ प्राप्त किया ।
स्व.मनीष मुलजी शाह चेन्नई की स्मृति मे अश्विनीबेन चेतन शाह द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया. शिविर में कीर्ती वोरा ,हितेष शाह अतिथि विशेष स्वरूप में उपस्थित थे । जांच शिविर का मूल उद्देश्य समय रहते रोग का पता करना ताकि रोग के गंभीर होने से पूर्व प्राथमिक स्थिति में ही इलाज हो सके। ज्ञातव्य है की कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा विभिन क्षेत्रों में आयोजित निशुल्क जांच शिविरो में अब तक ७९६ महिलाओ व पुरुषों की जांच कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा जारी स्वास्थ सेवा क्षेत्र उपक्रम के तहत की जा चुकी है । कल्याण मित्र फाउंडेशन द्वारा अब तक ८ शिविर नागपुर शहर की जरूरतमंद बस्तियों में लिए जा चुके है ।
कल्याण मित्र फाउंडेशन के महेंद्र शेठ ,पीयूष शाह, रविंद्र वोरा,जीतूभाई दामा ,हितेश संघवी ,केयूर शाह, बरखा मूणोत एवं स्मिता शाह ,आरएसएस लोककल्याण समिति के वीरेंद्र मल्होत्रा,अमित तेकरे,सेतराम सेलेकर का सहयोग प्राप्त हूआ। शिविर पुण्यार्जक अश्विनी बेन शाह एवं चेतन भाई शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।