नागपूर :- श्री दिगंबर जैन युवक मंडल( सैतवाल) एवं महिला शाखा द्वारा आयोजित स्थापना दिवस व जिव्हाळा संयुक्त परिवार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार दिनांक 21 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल, ग्रेट नाग रोड ,महावीर नगर नागपुर के सभागृह में आयोजित किया गया है|
इस कार्यक्रम का उदघाटन अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक धनराज गडेकर करेंगे। समारोह की अध्यक्षता किशोर बेलसरे रामटेक क्षेत्र विधानसभा प्रमुख राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करेंगे। प्रमुख अतिथि रमेश तुपकर संचालक मनोरमा कंट्रक्शन व विशेष अतिथि अध्यक्ष श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल चंद्रकांत वेखंडे, प्रमुख वक्ता ज्ञानेश्वर रक्षक संचालक श्री गुरुदेव सुपरबाजार प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे|प्रतिभा सुनील नखाते से.नि. शिक्षिका कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी| जिव्हाळा संयुक्त परिवार के द्वितीय सन्मान और सत्कारमूर्ति, प्रतिष्ठित समाजसेवी, अनेक संस्था मे पदाधिकारी, परिवार के आधारस्तंभ अमरावती के जिला परिषद के पूर्व सदस्य सुरेश कहाते वाढोना रामनाथ जिला अमरावती और उनका परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहेगा|सहयोगी संस्था श्री पार्श्व प्रभू दिगंबर सैतवाल जैन मंदिर इतवारी, श्री सैतवाल जैन संगठन मंडल महावीर नगर ,जैन सहायता ट्रस्ट, महावीर यूथ क्लब इतवारी, अ. भा. पुलक जन चेतना मंच नागपुर , अखिल दिगंबर जैन सैतवाल संस्था, जैन एम्पॉयर्मेंट आर्गेनाईजेशन और सभी जैन समाज की संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे| मंडल के अध्यक्ष प्रशांत भुसारी व महिला शाखा की अध्यक्ष मायाताई सावलकर ने सभी समाज बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहने अपील की हैं| |