नागपूर :- विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में चेंबर के अध्यक्ष अश्विन प्रकाश मेहाड़िया के हस्ते चेंबर प्रांगण में झंडा वंदन का कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया।
चेंबर के अध्यक्ष अश्विन प्रकाश मेहाड़िया ने झंडा वंदन कर, चेंबर के माध्यम से सभी व्यापारी भाईयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनांए दी एवं कहा कि वर्ष 2015 में राज्य सरकार ने इस कानून को खत्म कर दिया था, किंतु इस LBTअसेसमेंट की वर्तमान में भी प्रक्रिया समाप्त नहीं हुई है उसके लिए व्यापारियों को अव्यवहारिक डिमांड नोटिस भेजे जा रहे हैं अब विभाग द्वारा व्यापारियों के बैंक खाते सील करने जा रहे है। जिससे व्यापारी बहुत ही परेशान है।
चेंबर के संचालक मंडल के चेअरमेन अर्जुनदास आहुजा ने कहा कि चेंबर आज इस मंच से सरकार से मांग करता है कि जिन व्यापारियों के बैंक खाते सील किये है उन्हें पुनः चालू करवाये तथा एल.बी.टी. असेसमेंट की इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द समाप्त कर व्यापारियों को राहत प्रदान करें।
इस अवसर पर प्रमुखता से चेंबर के सर्वश्री – अध्यक्ष – अश्विन प्रकाश मेहाड़िया, चेअरमेन – अर्जुनदास आहुजा, उपाध्यक्ष – फारूकभाई अकबानी, स्वप्निल अहिरकर, कोषाध्यक्ष – सचिन पुनियानी, सहसचिव – शब्बार शाकिर, दिपक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य – अमित अग्रवाल, मधुर बंग, मनोज लटुरिया, मोहन चोईथानी, मनोहरलाल आहुजा, राजन अग्रवाल, राकेश आहुजा, सुशील झाम, विकेश अग्रवाल, योगेश भोजवानी, हजारीलाल अग्रवाल, प्रकाश हेडा, विशेष आमंत्रित – आनंद मेहाड़िया, देवेन्द्र तिवारी, हरमनजीत सिंग बावेजा, जगदीश तोतला, अॅड. निखिल अग्रवाल, राहुल जैन, रमेश लालवानी, राजु अरोरा, आरिफ शेख व व्यापारी भाई उपस्थित थे।
उपरोक्त प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सहसचिव शब्बार शाकिर ने दी।