चामुंडी बारूद कंपनी में भीषण विस्फोट, चार महिलाओं समेत पांच की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

नागपुर :- चामुंडी नागपुर- अमरावती राजमार्ग के किनारे धमना गांव के पास स्थित है।

विस्फोटक प्रा. ली. गुरुवार दोपहर करीब एक बजे कंपनी में जोरदार विस्फोट हो गया। इससे चार महिला मजदूरों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. चार गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना से इलाके में काफी डर और शोक का माहौल बन गया है. यह कंपनी नेरी आती है। ग्राम पंचायत क्षेत्र में

धमना नागपुर से 25 किमी दूर नागपुर अमरावती राजमार्ग पर स्थित एक गाँव है, जहाँ बारूद और पटाखों की बत्तियाँ बनाई जाती हैं। आज सुबह से कंपनी में रोजाना की तरह बारूद की पैकिंग और हैंडलिंग का काम चल रहा था, तभी दोपहर करीब 1 बजे अचानक भयानक विस्फोट हुआ और अंदर मौजूद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज के कारण आसपास के गांवों के हजारों लोग ब्लास्ट फैक्ट्री की ओर दौड़ पड़े. उन्होंने घायलों की मदद करने की कोशिश की. मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई और सभी लोगों को नागपुर के अस्पताल भेजा गया. इस बीच पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख समेत पुलिस कमिश्नर रवींद्र कुमार सिंगल भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का बेड़ा और विस्फोटक विशेषज्ञ पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल पर पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों के नाम –

1) प्रांजलि किसना मोडेरे (22) निवासी। धमनी

2) वैशाली आनंदराव शिरसागर (21) रु. धमनी

3) प्रांजलि श्रीकांत फाल्के (21) निवासी। धमनी

4) मोनाली शंकर अलोने (27) रा. धमना

5) पन्नालाल बंदेवार (69) रा. सातनवरी

घायलों के नाम –

1) शीतल चटप (30) निवासी। धमना

2) डान्सा मार्स्कोल्हे (26) निवासी। मध्य प्रदेश

3) श्रद्धा पाटिल (22) निवासी। धमना

4) प्रमोद चावरे (25) निवासी। नेरी.

@ फाईल फोटो

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

कन्हान के तारसा रोड पर प्रस्तावित बियर बार का प्रचंड विरोध 

Thu Jun 13 , 2024
– व्यापारीयो का प्रशासन के आला अफसरो को निवेदन प्रस्तुत  कन्हान :- नागपूर जिले के पारशिवनी तहसील के अंतर्गत आने वाली नगरपरिषद कन्हान पिपरी के तारसा रोड पर घारपांडे के निवास पर प्रस्तावित बियर बार का स्थानिय व्यापारीयों ने प्रचंड विरोध दर्शाया है. उसी कडी़ मे इन व्यापारीयो ने नागपूर के जिलाधिकारी कार्यालय, राज्य उत्पादन शुल्क अधीक्षक नागपूर,पोलीस अधीक्षक नागपूर […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com