वेकोलि के कोयले की धूल से बर्बाद हो रही है किसानों की फसलें

नागपुर :- कोराडी एवं खापरखेडा थर्मल पावर प्लांट में इन दिनों कोयले की लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर किसानों में बवाल मचा हुआ है। कोयले को मालगाड़ी से पहुंचाकर रेलवे स्टेशन कलमना से विधुत परियोजना स्थल तक लगभग 15 से 20 किलोमीटर है।कोयला से भरी मालगाड़ी मे खुला कोयला की धूल हवा के दबाव मे उड उठकर ब्राडगेज रेलवे लाइन के आजू बाजू स्थित किसानों की खेती मे लगी खडी फसलों पर बुरा असर पड रहा है।उसी प्रकार वेकोलि की गोंडेगांव सिंगोरी एवं भानेगांव ओपनकास्ट कोयला खदानों से पावर प्लांटों मे डंपरों से कोयला पहुंचाया जा रहा है जिसके कारण आसपास के किसानों की फसलें चौपट होने की कगार पर हैं व चौपट हो रही है।

थर्मल पावर प्लांट में पंहुचने वाली सडकों के आसपास किसानों की फसलें चौपट होने की कगार पर हैं व चौपट हो रही है।

शासन की ओर से क्षतिग्रस्त फसलों का मुआयना भी नहीं किया जा रहा है। कोराडी पावर प्लांट को आपूर्ति किया जाने वाला कोयला मे धूल की मात्रा अधिकाधिक पाई जा रही है। टिप्परों मे ओव्हर लोड कोयला तापीय बिजली परियोजना स्थल तक पहुंचाया जाता है। उक्त कार्य के दौरान भारी मात्रा में कोयले की डस्ट व वाहनों की धूल के गुबार छाए रहते हैं। यह धूल और कोयले की डस्ट खेतों में लगी फसलों को नष्ट कर रही है।

किसानों ने बताया कि खरीफ फसल धान कोयले की काली डस्ट से चौपट हो रही है और अब रबी की फसलें बर्बाद हो रही हैं। वर्तमान में गेहूं, चना व मसूर की फसलें लगाई गई हैं जो कि बहुत नाजुक होती हैं। कोराडी और खापरखेडा पावर प्लांट द्वारा कोयला परिवहन होने से धूल व कोयला की डस्ट की परत खेतों पर लगी फसलों पर जम रही है जिससे फसलों की वृद्घि रुक गई है। सभी किसान केवल कृषि पर आश्रित हैं। ऐसे में फसलें नष्ट होने से उनके परिवार के भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो रहा है। इसलिए शीघ्र ही मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग किसानों द्वारा जिला प्रशासन से की जा रही है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

महाविद्यालयातील विद्यार्थ्यांची ‘प्री-व्होटर’ म्हणून नोंदणी करा - जिल्हाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर

Fri Dec 2 , 2022
नागपूर :- जिल्ह्यातील शाळा व महाविद्यालयाच्या प्राचार्य व मुख्याध्यापकांनी 17 वर्ष वयोगटातील विद्यार्थ्यांसाठी भावी मतदार(प्रि-व्होटर) म्हणून नोंदणी करावी, असे आवाहन जिल्हाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर यांनी केले आहे. जिल्हाधिकारी कार्यालयातील बचत भवन येथे जिल्ह्यातील शाळा व महाविद्यालयाचे प्राचार्य व मुख्याध्यापक तसेच शिक्षक मतदार संघाच्या मतदार यादीमध्ये नाव नोंदणी करण्याबाबत बैठकीचे आयोजन करण्यात आले होते, त्यावेळी ते बोलत होते. उपजिल्हाधिकारी निवडणूक मिनल […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!