प्रसिद्ध युवा समाजसेवी अरविंदकुमार रतूड़ी को करोना महामारी में जान हथेली पर रखकर विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क निस्वार्थ निर्भीक सेवा देने के लिए कोविड योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया

नागपुर –  प्रसिद्ध युवा समाजसेवी और किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स,राष्ट्र निर्माण की और दो क़दम, नारी शक्ति एक सम्मान और पशु क्रूरता के खिलाफ एक जंग नागपुर महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कार्यकर्ता श्री अरविंदकुमार रतूड़ी को आज भाजपा सहकार आघाड़ी वैधकिय आघाड़ी और स्वच्छ भारत अभियान नागपुर महानगर की संयुक्त समिति टीम की तरफ़ से शिक्षा महर्षि मनपा के पितामह भीष्म और सहकारिता बैंक के पुरूयोद्धा स्व.प्रभाकरराव दटके इनकी पुण्य जयंती के अवसर पर करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया रतूड़ी को यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र से विधायक श्री नागो गाणार पूर्व महापौर और शिक्षा विधायक श्री अनिल सोले विधायक श्री प्रवीण दटके के हाथों दिया गया करोना वायरस महामारी में जब लोग अपने सगे-संबंधियों से भी मुंह मोड़ रहे थे तब रतूड़ी और उनका संगठन किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स हर मोर्चे पर अपनी मानवसेवा दे रहे थे मार्च २०२० से २०२१ वर्तमान समय तक निःशुल्क निस्वार्थ निर्भीक, निष्पक्ष होकर और अपनी जान हथेली पर रखकर हजारों करोना मृतकों के अंतिम संस्कार करोना वायरस से बचाव हेतु जनजागृति अभियान गरीब जरूरतमंद लोगों को अन्नदान राशनदान दवाईयां आक्सीजन मुहैया करवाना गंभीर मरीजों को अस्पतालों में जगह मुहैया करवाकर भर्ती करना छात्रों और परप्रांतीय मजबूर लोगों को उनके राज्यों में भेजना कोविड सेंटरों में मनोबल टूट रहें लोगों का मार्गदर्शन करना और शासन प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे इस तरह इस राष्ट्रीय कोविड 19 आपदा में अपने राष्ट्रीय और मानव धर्म निभाने के लिए रतूड़ी को मा. महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी शिक्षा मंत्री श्री उदय सावंत मनपा आयुक्त महापौर शासन प्रशासन नागपुर पुलिस के अलावा विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगठनों-संस्थाओं राजनैतिक दलों की तरफ से भी कोविड योद्धा सम्मान और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है रतूड़ी ने सम्मान प्राप्त करने के लिए अपने सभी हितेषियों समर्थकों कार्यकर्ताओं और सम्मान देने वाले सभी मान्यवरों को तहे दिल से धन्यवाद किया है और अपने आज मिले कोविड योद्धा सम्मान को हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए CDS स्व.विपिन रावत उनकी पत्नी और सभी मृतक सैन्य अधिकारियों को समर्पित किया है सम्मान ग्रहण करते समय संगठन के शेखर घटे और तीनो आघाड़ियो के अध्यक्ष किशोर भागडे डॉ गिरीश चरणे संदेश कनोजे डॉ श्रीरंग वराडपांडे आदि उपस्थित थे

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

News Today 24x7

Next Post

दुर्गम भागात ड्रोनद्वारे लस पोहचविण्याच्या नावीन्यपूर्ण उपक्रमासाठी मुख्यमंत्र्यांनी केले आरोग्य विभागाचे कौतुक

Fri Dec 17 , 2021
– नावीन्यपूर्ण उपक्रमात महाराष्ट्र नेहमीच पुढे मुंबई दिनांक १७: जव्हारसारख्या दुर्गम भागात ड्रोनद्वारे लस वाहतूकीचा यशस्वी प्रयोग करणाऱ्या सार्वजनिक आरोग्य विभागाच्या अधिकारी कर्मचाऱ्यांचे तसेच पालघर जिल्हा प्रशासनाचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे यांनी अभिनंदन केले आहे. अनेक नावीन्यपूर्ण उपक्रमांची देशपातळीवर प्रथमत: अंमलबजावणी करत महाराष्ट्राने नेहमीच आपले पाऊल पुढे टाकले आहे. ड्रोनद्वारे लस वाहतूकीच्या या उपक्रमाने दुर्गम आदिवासी भागातील नागरिकांची आरोग्य रक्षणाची वाट […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!