सिर्फ MAX HOSPITAL को अतिक्रमण करने की छूट

– मनपा और ट्रैफिक विभाग का बड़े बड़ों को संरक्षण, छुटभैय्या फुटपाथी अतिक्रमणकारियों पर कहर ढा,खुद की पीठ थपथपा रहे है।

नागपुर :- ढीली मनपा प्रशासन और लापरवाह यातायात विभाग की ढुलमुल नीति के कारण संपूर्ण शहर में बड़े बड़े अतिक्रमणकारियों को पिछले आयुक्तों की तर्ज पर वर्तमान में भी संरक्षण दिया जा रहा और कारवाई के नाम पर छोटे मोटे अतिक्रमण करने वालों के समान जप्त कर खुद को कर्त्तव्यपरायण बताने की कोशिश की जा रही है। उदाहरणतः कोराडी रोड पर मानकापुर क्षेत्र में राष्ट्रीय महामार्ग किनारे MAX HOSPITAL है,इनके पास जरूरतनुसार पार्किंग नहीं है,अगर है भी तो विशेष लोगों को ही परिसर में पार्किंग करने दिया जाता है।

शेष को अस्पताल के बाहर फुटपाथ और सड़क किनारे एक नहीं बल्कि दो दो कतार में वाहन खड़े करना पड़ता है।यह दृश्य से मनपा और ट्रैफिक विभाग भलीभांति वाकिफ होने के बावजूद कोई कारवाई नहीं करती है। हॉस्पिटल प्रबंधन के करीबियों के अनुसार मनपा और ट्रैफिक विभाग SET है,उन्हें मासिक खर्चापानी दे दिया जाता है। इसी तर्ज पर सम्पूर्ण शहर में एक नहीं बल्कि हजारों बड़े बड़ों के अतिक्रमण,अवैध स्थाई निर्माण,अग्निसुरक्षा के मामले पंजीकृत है,लेकिन उन पर हाथ डालने के बजाय,उनकी जेब में हाथ डाल मासिक INCOME कर अपनी मनमानी और अतिक्रमण का मामला बढ़ा रहे है।

समय रहते मनपा और यातायात विभाग ने ठोस कारवाई और पहल नहीं की तो शहर के जागरूक संगठन एम ओ डी आई फाउंडेशन एक जनहित याचिका दायर कर शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाने का प्रयास करेगी,इस याचिका से होने वाली नुकसान के जिम्मेदार मनपा और यातायात विभाग की होगी।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

कुस्तीमध्ये अर्जुन, कल्याणी विजेते - खासदार क्रीडा महोत्सव विभागीय कुस्ती स्पर्धा

Wed Jan 29 , 2025
नागपूर :- केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी यांच्या संकल्पनेतून साकार झालेल्या खासदार क्रीडा महोत्सवातील विभागीय कुस्ती स्पर्धेमध्ये पुरुष आणि महिला गटात वाशिम येथील कुस्तीपटू अर्जुन गादेकर आणि कल्याणी गादेकर हे विजेते ठरले. झिंगाबाई टाकळी येथे ही स्पर्धा पार पडली. पुरुष आणि महिला गटात नागपूरच्या कुस्तीपटूंना उपविजेतेपदावर समाधान मानावे लागले. वाशिमच्या कुस्तीपटूंनी दोन्ही गटात नागपूरच्या कुस्तीपटूंना मात देउन विजय मिळविला. पुरुषांच्या ७५ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!