पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुँचे विधायक रहांगडाले के निवास, दी सांत्वना भेंट

तिरोडा –  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रतिपक्ष नेता श्री देवेंद्र फडणवीस आज गोंदिया जिले के तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय रहांगडाले के गृहग्राम खमारी पहुँचे। उनका ये दौरा रहांगडाले परिवार के गम में शामिल होकर सांत्वना भेंट का रहा।
गौर हो कि 25 जनवरी 2022 को वर्धा-देवली मार्ग पर सड़क हादसे में विधायक विजय रहांगडाले के इकलौते पुत्र अविष्कार रहांगडाले की मौत हो गई थी। इस घटना में अविष्कार के साथ ही 6 अन्य एमबीबीएस के छात्र भी काल के गाल में समा गए थे। इस दुःखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया वहीं रहांगडाले परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के आज खमारी ग्राम पहुँचते ही विधायक रहांगडाले अपना दबा दर्द संभाल नहीं पाए, और फ़फ़क कर रो पड़े। श्री फड़नवीस ने उन्हें सांत्वना दी, और उनका ढाढस बांधा। श्री फड़नवीस ने अविष्कार के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान श्री फडणवीस के साथ गोंदिया-भंडारा विधानपरिषद क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके उपस्थित रहे। वहीं क्षेत्र के सांसद सुनील मेंढे, संगठनमंत्री बाळाभाऊ अंजनकर, तिरोडा नप अध्यक्ष सोनालीताई देशपांडे, हेमंतभाऊ पटले, खोमेशभाऊ रहांगडाले, इंजी आशीष बारेवार, विश्वजीत डोंगरे, डॉ लक्ष्मण भगत, मदन पटले, माधुरीताई रहांगडाले, ओम कटरे, भाऊराव कठाने, पप्पू येटरे, रजनीताई सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

आईआईएमसी अमरावती को नागपुर शिफ्ट करने का आग्रह, 11 सालों से उपेक्षित है संस्थान

Tue Feb 22 , 2022
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के अमरावती स्थित आईआईएमसी के पश्चिम क्षेत्रीय केंद्र को नागपुर स्थानांतरित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है। आईआईएमसी का अमरावती केंद्र 11 सालों से उपेक्षा का शिकार है। उसका न खुद का परिसर है, न पर्याप्त् विद्यार्थी और न ही विशेषज्ञ […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com