– काटोल में स्वीप कार्यक्रम सम्पन्न
काटोल :-भारतीय लोकतंत्र संपूर्ण दुनिया में सबसे बड़ा और विश्वसनीय लोकतंत्र है. चुनाव लोकतंत्र का महोउत्सव है. इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ‘स्वीप’ कार्यक्रम चलाया गया है., आइए! मतदान जागरूकता तथा चुनाव में भागीदारी बढ़ाकर ‘भारतीय लोकतंत्र’ को मजबूत करें, यह वक्तव्य नागपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंव जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) सौम्या शर्मा द्वारा बताया। काटोल के नबीरा महाविद्यालय के प्रांगण से, काटोल में स्वीप कार्यक्रम में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जी.पी. मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी (स्वीप) सौम्या शर्मा (बीएचपीआरईएस) ने की जबकि उपविभागीय अधिकारी शिवराज पडोळे अधिकारी एवं सभी छह चुनाव अधिकारी शिवराज पडोले, काटोल सर्वांग विकास अधिकारी कुशल जैन (भाप्रसे), सह समूह विकास अधिकारी रामदास गुंजारकर, नगर परिषद प्रमुख धनंजय बोरिकर, समूह शिक्षा अधिकारी नरेश भोयर मुख्य रूप से उपस्थित थे.
मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत काटोल शहर के मुख्य मार्ग से प्रभातफेरी एवं साइकिल रैली निकाली गयी. इसके बाद नबीरा महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बी आर। हाई स्कूल, काटोल और नगर परिषद हाई स्कूल, काटोल के छात्रों ने ‘मतदान जागरूकता’ के लिए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया.
स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर पेंटिंग, निबंध, स्लोगन, रंगोली, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत सह समूह विकास अधिकारी रामदास गुंजारकर, संचालन शिक्षक राजेंद्र टेकाड़े और आभार प्रदर्शन समूह शिक्षा अधिकारी नरेश भोयर ने किया. शिक्षा विस्तार अधिकारी राजू धावड़, शिक्षा विस्तार अधिकारी नरेंद्र बोधले, शिक्षा विस्तार अधिकारी पांडुरंग भिंगारे, केंद्र प्रमुख रामभाऊ धर्मा, केंद्र प्रमुख सुरेंद्र कोल्हे, कैप्टन डॉ. तेज सिंह जगदाले, प्रा. परेश देशमुख, प्राचार्य विजय राठी, प्राचार्य प्रभाकर भस्मे, उप प्राचार्य राठौड़ आदि ने सहयोग किया।