NVCC की नई कार्यकारिणी का चुनाव आज..

– ‘SAVE NVCC PANEL’ मैदान में,उथल पुथल की संभावना 

नागपुर – जिले के व्यापारियों की सबसे बड़ी संगठन NVCC की वार्षिक नई कार्यकारिणी का आज उनकी आमसभा में होने जा रही हैं.इस चुनाव में व्यापारियों में राजनैतिक करने वाले दिग्गजों के साथ एक विशेष गुट ने ‘SAVE NVCC PANEL’ बनाकर मैदान में उतरी हैं,जिससे NVCC का वार्षिक चुनाव रोचक हो गया हैं.आज की आमसभा सह वार्षिक चुनाव रविनगर स्थित अग्रसेन भवन में हो रही हैं.

NVCC की राजनीति करने वालों पर समय समय पर उनके कार्यशैली पर उंगलियां उठती रही,संगीन सह गंभीर आरोप भी लगते रहे.उंगलियों पर गिनने लायक दिग्गजों के कारण NVCC की साख गिरती रही,ऐसा आरोप विभिन्न अवसर पर लगते-लगाते रहे व दिखे।

उक्त गंभीर मुद्दों को आधार बनाकर ‘SAVE NVCC PANEL’ मैदान में उतर कर NVCC को बचाने की मंशा रख निम्न पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

अध्यक्ष – उमेश हंसराज पटेल 

उपाध्यक्ष – राजेश किशनगोपाल लखोटिया,ठाकुरदास रामचंद जेठवानी,संदीप बीजे अग्रवाल 

इसके अलावा अन्य पद सह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए भी ‘SAVE NVCC PANEL’ ने उम्मीदवार उतरे हैं.

उल्लेखनीय यह है कि ‘SAVE NVCC PANEL’ को गोविन्द अग्रवाल,रमेश कुमार मंत्री,गोविन्द लाल सारडा, प्रफुल दोषी,गोपाल सोनी,रजनीकांत गरीबा,मुरलीधर सुरजन,सुरेश भोजवानी,नीलेश सूचक,जगदीश बंग,दीपेन अग्रवाल,मयूर पंचमतिया सह 2 दर्जन से अधिक विभिन्न अशोसिएशन ने समर्थन दिया हैं.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

BKS अगले हफ्ते दिल्ली में ‘किसान गर्जना’ मार्च निकालेगा

Sat Dec 17 , 2022
– RSS से जुड़ा किसान मंच नागपुर :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा किसान संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) किसानों की स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न राहत उपायों की घोषणा की मांग को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का ‘किसान गर्जना’ विरोध मार्च निकालेगा। बीकेएस की कार्यकारी समिति के सदस्य नाना आखरे ने गुरुवार को […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com