डॉ.विंकी रुघवानी को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल का प्रशासक नियुक्त 

नागपूर :- डॉ. विंकी रुघवानी को महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल का प्रशासक नियुक्त किया गया है। यह गव्हर्नमेंट नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया। डॉ विंकी रूघवानी ने पिछले 5 वर्षों में महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष के रूप में काम किया है। उन्होंने कोविड समय के दौरान ऑनलाइन परामर्श सहित कई नए उपक्रम लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. विंकी रुघवानी ने कहा कि फास्ट ट्रैक पंजीकरण सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान दिया जाएगा। निकट भविष्य में मेडिकल नेग्लिजेंस के मामलों का निर्णय समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फर्जी डॉक्टर एक बड़ी चुनौती है जिससे निपटने के लिए रोगी “अपने डॉक्टर की संपूर्ण जानकारी” ले पाए ऐसी सुविधा की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों को नवीनतम प्रशिक्षण देने के लिए ऑनलाइन कन्टीन्यूस प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्लॅटफॉर्म को मजबूत किया जाएगा ताकि डॉक्टरों का समय बचाया जा सके। डॉ. विंकी रुघवानी नागपुर के बालरोगतज्ञ हैं और पिछले 25 वर्षों से थैलेसीमिया और सिकलसेल रोगियों की रोकथाम और कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर चिकित्सा जगत व कई संगठनों ने उन्हें बधाई दी है। डॉ. विंकी रुघवानी ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और वैद्यकीय शिक्षण मंत्री हसन मुश्रीफ को धन्यवाद दिया है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

पोरवाल महाविद्यालयाच्या इतिहास विभागाचा चंद्रपूर-भद्रावतीला शैक्षणिक दौरा

Sat Feb 24 , 2024
संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी  कामठी :- स्थानिक सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालयाच्या इतिहास विभागातर्फे चंद्रपूर-भद्रावती जि. चंद्रपुरात एक दिवसीय शैक्षणिक सहलीचे आयोजन करण्यात आले होते. शैक्षणिक दौऱ्यात, गोंड शासक खंडक्या बल्लाळशाहने बांधलेले महाकाली मंदिर, जे साडेतीन शक्तीपीठांपैकी एक आहे, कालांतराने महाकाली चंद्रपूरच्या गोंड राजांची प्रमुख देवता बनली. विद्यार्थ्यांनी चंद्रपुरातील अचलेश्वर मंदिर, अचलेश्वर प्रवेश द्वार, जेटपुरा गेट, श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com