काटोल – कोवीड – १९ यह जगव्यापी महामारी काल में संकट के समय महाराष्ट्र राज्य में उल्लेखनीय मदतकार्य एवं सेवाभाव करणे वाले सामाजिक ऋण (कर्ज) लोटाने वाले व्यक्तीं के कार्य देखते हुए नाम दर्ज कर उन्हें पुरस्कृत किया गया उद्देश देखते हुए महाराष्ट्र राज्य में सक्रीय साई बहुउद्देशीय संस्था की ओर से राष्ट्रीय यशवंतरत्न पुरस्कार का आयोजन जळगाव यह किया गया . स्वयंम जीवन की पर्वा न करते हुए काटोल व आसपास के परिसर के कोरोना पॉझिटीव्ह मरीजों को सेवाओं करते हुए बहुमूल्य योगदान दिया है इसलिए डॉ . सचिन चिंचे इन्हें दिया गया . स्वयंम के मरीजों की ओपीडी निपटाने के बाद रात्र के समय ग्रामीण रुग्णालय , काटोल यह भरती इलाज कर रहे कोवीड मरीजों को प्रत्यक्ष निशुल्क सेवा व इलाज किया गया . ग्रामीण रुग्णालय काटोल यह भरती मरीजों की जांच कर मार्गदर्शक जानकारी देकर घाबराय हुए मरीजों दिलासा देने कार्य प्रभावित रूप से किया गया .
उनके इस प्रशंसनीय कार्य की दखल लेते हुए “साई बहुउद्देशीय संस्था , जळगाव ने उन्हें पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होळकरांचे वंशज मा . श्री . भूषणसिंहराजे होळकर इनके शुभ हस्ते राष्ट्रीय यशवंतरत्न पुरस्काराने सन्मानित किया गया .
सदर पुरस्कार सोहले में साई बहुउद्देशीय संस्थेच्या अध्यक्षा श्रीमती . संगिताताई पाटील व श्री अरुणभाई गुजराती (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष)इनके प्रमुख उपस्थितीत संपन्न हुआ
डॉ.सचिन चिंचे इनको राष्ट्रीय यशवंतरत्न पुरस्कार से सम्मानित
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com