डॉ. उदय बोधनकर को लाइफ टाइम सोशल चैंपियन सीआईएपी पुरस्कार

नागपूर :-आईएपी और कॉमहैड यूके, आईएपी के संरक्षक और कॉमहैड के कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय बोधनकर को अगस्त में हैदराबाद में आईएपी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान सर्वोच्च प्रतिष्ठित पुरस्कार – लाइफ टाइम सोशल चैंपियन  सीआईएपी पुरस्कार प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। उद्घाटन समारोह में पूरे भारत से बाल चिकित्सा के क्षेत्र से दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति थी, जिसमें 5000 से अधिक बाल रोग विशेषज्ञ प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मैं पैन इंडिया प्लेटफॉर्म पर इस अनूठी सामाजिक मान्यता के लिए आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसंत खालटकर, पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर बसवराज और डॉ. किंजवाडेकर के साथ-साथ एचएसजी डॉ. योगेश पारेख के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता  व्यक्त करना चाहता हूं।

मैं यह सम्मान पुरस्कार अपने परिवार को समर्पित करता हूँ, जो संकट के समय हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा और उन सभी नन्हें देवदूतों को समर्पित करता हूँ, जिन्हें हमारे समर्पित बाल कल्याण परियोजनाओं, विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण बाल चिकित्सा समुदाय के लिए, से मदद मिली है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

भाजपा द्वारा गांव - गांव पहूंचकर सदस्यता अभियान

Fri Jan 17 , 2025
– जिला महामंत्री दिनेश ठाकरे द्वारा समिक्षा बैठकें कोंढाली :-काटोल विधानसभा चुनाव क्षेत्र में व्याहाड से लेकर मोवाड तक भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के लिये प्रत्येक गांव,नगर, शहरों जन संपर्क तथा बैठकें लेकर भाजपा को मजबूत करने के लिये जोरोंपर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. १४जनवरी को नागपूर जिला भाजपा महामंत्री- कृषी मित्र दिनेश ठाकरे के प्रमुखता में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!