संदीप कांबळे, विशेष प्रतिनिधी
कामठी :- तंजीम तंजीम खादिमूल हुज्जाज कामठी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को तहसीलदार से मिलकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक मंत्री व उड़ान मंत्री को ज्ञापन दिया, कमेटी के प्रतिनिधि ने बताया कि 6 मई 2023 को हज कमेटी द्वारा सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें विभिन्न नंबर एंबारकेशन से यात्रा शुल्क का विवरण है इस सर्कुलर के अनुसार मुंबई एंबारकेशन से यात्रा की रकम ₹304000 है जबकि नागपुर एंबरकशन से यात्रा 365224 रुपे है यानी तकरीबन ₹62000 ज्यादा है
तो वही औरंगाबाद एंबारकेशन से तकरीबन 92000/ हजार रुपए ज्यादा वसूला जा रहा है।
एक ही राज्य के तीन एंबारकेशन से यात्रा शुल्क में इतना अंतर आखिर क्यों है? यह हज यात्रियों के साथ अन्याय है, ज्ञापन द्वारा कमेटी के लोगों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री वह अल्पसंख्यक मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि इस विषय में स्वयं संज्ञान लेते हुए इस अंतर को समाप्त करें तथा नागपुर औरंगाबाद एंबरकशन का खर्च मुंबई के बराबर करें।
तंजीम के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रशीद ने कहा कि यह एक तरह से हाजियों को लूटा जा रहा है जो सरासर गलत और अन्याय है एक हाजी जीवन भर थोड़ा-थोड़ा करके हज के लिए पैसा जमा करता है यदि इस प्रकार से बोझ डाला जाता है तो वह अपनी यात्रा नहीं कर पाता इसलिए हम मांग करते हैं कि मुंबई के बराबर नागपुर औरंगाबाद का शुल्क किया जाए और हज यात्रियों को पवित्र यात्रा करने का अवसर प्रदान किया जाए। इस अवसर पर तंजीम के सचिव अब्दुल मतीन महमूद अख्तर नासिर भाई व अन्य उपस्थित थे।