नागपुर :- भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव के निर्देशानुसार दिगंबर जैन मंदिरों में भगवान के अभिषेक के लिए केसर दान किया।आचार्यश्री पुलकसागर गुरुदेव ने देशभर की पुलक मंच परिवार की सभी शाखाओं को निर्देश दिया है कि होली के दो दिन हमारे आराध्य तीर्थंकर भगवान का अभिषेक केसर से कर होली मनाना चाहिए।
पुलक मंच परिवार, राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच महावीर वार्ड नागपुर ने भगवान के अभिषेक के लिए श्री अजीतनाथ दिगंबर जैन मंदिर महल, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन मोठे मंदिर इतवारी, श्री पार्श्वप्रभु दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर इतवारी, श्री दिगंबर जैन सेनगण मंदिर लाडपुरा इतवारी, श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर ग्रेट नाग रोड, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर ट्रस्ट जुनी शुक्रवारी. श्री महावीर दिगंबर जैन मदिर महावीरनगर, श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर बाहुबलीनगर, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन सैतवाल मंदिर अंबानगर में पुलक मंच परिवार के कार्यकर्ताओं ने केसर वितरित किया। इस अवसर पर पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर के अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी और राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अध्यक्षा कल्पना सावलकर ने अपने विचार व्यक्त किए |कार्यक्रम के संयोजक नरेश मचाले ने संचालन किया| इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित अनंतराव शिवनकर ,नितिन रोहने, राजेश जैन, अतुल महात्मे, प्रकाश उदापुरकर, शांतिनाथ भांगे, सचिन नखाते, पराग पोहरे, राजेन्द्र जैन, शंकर रणदिवे, पं. अभिजीत बंड, प्रतिभा नखाते, सुनंदा मचाले, प्रणिता बोबडे, प्रिया बंड, स्वाति तुपकर, निकिता मुधोलकर, मनीषा शहाकार, ममता रणदिवे, योगिता जैन, धनश्री कापसे आदी उपस्थित थे|