नागपूर :-अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ ,नई दिल्ली , महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा (विदर्भ प्रांत ) , अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद, नागपूर शाखा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठ हिंदी विभाग, द्वारा आयोजित जागतिक महिला दिवस सम्मान समारोह दि ११ मार्च २०२४ शाम ५.३० बजे आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विजयालक्ष्मी बिद्री भा.प्र. से , विभागीय आयुक्त द्वारा महिलाओ को सम्मानित किया जाने वाला हे. कार्यक्रम कि अध्यक्षता डा गिरीश गांधी , वनराई फाऊंडेशन के अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता, करेंगे.
विभिन्न क्षेत्रो मे विशेष कार्य करणे के लिये तथा महिलाओ कि गरिमा एवं होसले को वंदन हेतू इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हे.माया ईवनाते – राजकारण अनुसया काले, छाबरानी – पर्यावरण, सना पंडित – साहित्य, स्वप्ना नायर – उद्योग, शुभदा फडणवीस – लेखिका, रेखा दंडीगे घीया – सामाजिक चळवळ, ममता जैस्वाल – व्यवसाय, रचना सिंह – शिक्षा, भाग्यश्री चिटनीस – अभिनय, आसरा खुमुशी – वैद्यकीय, यह कार्यक्रम श्रीमंत बाबुराव धनवटे सभागृह, शंकर नगर, नागपूर यहा आयोजित किया गया है.
महिलाओ को प्रोत्साहित करणे के लिये ज्यादा से ज्यादा संख्या मे नागरिको को उपथित रहेने का आवाहन इस कार्यक्रम के आयोजक तथा अखिल भारतीय हिंदी संस्था संघ, महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा एवं अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिष, के अध्यक्ष अजय पाटील इन्होने किया है.