-विभिन्न अभियानों को मिली सफलता
नागपुर – जिले में अब मतदाताओं की संख्या में 100000 से भी अधिक की वृद्धि हुई है 1 नवंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 की अवधि में संबंधित विभाग की ओर से नए मतदाताओं को जोड़ने के विभिन्न रूप अकरम चलाए गए इन उपक्रमों को जिले में अच्छा प्रतिसाद मिला और 1.02 लाख से अधिक नए मतदाता जुड़े हैं जिला प्रशासन ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए है 18 वर्ष का उम्र का कोई भी नागरिक मतदाता सूची से ना छूटे इसलिए प्रशासन द्वारा विभिन्न उपक्रम किए जा रहे हैं जिले की सभी शालाओं कॉलेजों वह विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को इस अभियान में शामिल होने की अपील जिलाधिकारी आर विमला ने की है। इससे बारे में हुई बैठक में उन्होंने समीक्षा की उन्होंने कहा कि एक भी मतदाता अपने लोकतांत्रिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे
जिला प्रशासन ने अपील की है कि मतदाता पंजीयन के लिए सहज सुलभ पद्धति उपलब्ध की गई है इसलिए नागरिक बड़ी संख्या में अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करवाएं। जिले में 1 नवंबर 2021 से 5 जनवरी के दौरान 47,007 पुरुष, 55,234 महिला और 75 किन्नर मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है।। इसके पूर्व जिले में 40 लाख 88 हजार 234 कुल मतदाता थे अब यह 41 लाख 90हजार 550 हो गए हैं। 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों को अपना पंजीयन कराने की अपनी जिला प्रशासन ने की है।
बैठक में उप जिला चुनाव अधिकारी मीनल कलसकर ने मनपा विश्वविद्यालय जिला परिषद नगर पंचायत ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता पंजीयन के संदर्भ में अभियान चलाने की अपील की इसके अलावा 25 जनवरी तक शाला कॉलेज में विभिन्न स्पर्धा व्याख्यान आयोजित करने के संदर्भ में निर्देश दिए उद्योग समूह को भी इस अभियान में जोड़ने का निर्देश दिया