कोदामेंढी :- यह गांव रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आता है .लोकसभा चुनाव का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है .इसलिए शासन की ओर से आशा वर्कर सूर्यकांता बावनकुळे 16 अप्रैल से घर-घर जाकर परिवार के हर मतदाताओं का मतदान चिठ्ठीयों का वितरण कर रही है. महायुति के उम्मीदवार राजू पारवे चुनाव चिन्ह धनुष्यबाण इनके खिलाफ महा विकास आघाडी के उम्मीदवार श्याम कुमार बर्वे चुनाव चिन्ह पंजा इन दोनों में कांटे की टक्कर होने का अनुमान है.
वंचित बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार किशोर गजभिए चुनाव चिन्ह कुकर इनके मत निर्णायक होने की जानकारी राजकीय जानकार बता रहे है.