श्री जागृत शनि मंदिर में रुद्राक्ष वितरण 19 को 

नागपुर :- श्री जागृत पुरातन शनि मंदिर, सीताबर्डी, लोहापुल में अधिक श्रावण मास व शनि मंदिर के 120 में स्थापना वर्ष निमित्त रुद्राक्ष का वितरण व रुद्राभिषेक 19 अगस्त को किया जा रहा है।

इस उपलक्ष में वैदिक ब्राह्मणों द्वारा पंडित ओम शर्मा शास्त्री के मार्गदर्शन में नरेश बरडे, नीलेश सोनी, श्रेयांश कामदार ,विनीत सोंधी, मन्नू शर्मा के यजमानत्व में रुद्राभिषेक किया गया। साथ ही सिद्धिविनायक अथर्व शीर्ष मंडल द्वारा भगवान गणेश के 21 आवर्तन किए गए ।जिसमें नवीन कुमार सिंह, मीनाक्षी कोवे, सचिन पुरानी, पंडित सुशील शुक्ला ,अनिल अरोरा, अभिजीत शर्मा, राऊत,गुड्डू पांडे ने भाग लिया।

19 अगस्त को सुबह 9 बजे से सिद्ध किए गए रुद्राक्ष का वितरण निःशुल्क किया जाएगा तथा ग़्रह पीड़ा निवारण के लिए घोड़े की नाल अंगूठी एवं रत्न यंत्र उपलब्ध रहेंगे।

दोपहर 11 बजे से अमूल ठाकरे विश्व हिंदू परिषद प्रमुख द्वारा एवं नितिन शिमला, श्रीकांत अगलावे के सहयोग से निशुल्क आंखों की जांच तथा चश्मे के वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।व्यवस्थापक पंडित ओम शर्मा ने भक्तगणों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है।

विशेष उल्लेखनीय है कि अधिक श्रावण मास में सिद्ध किए रुद्राक्ष को धारण करने से विद्या, बल, बुद्धि, वैभव प्राप्त होता है, ग्रहों से संबंधित पीड़ाओं का निवारण होता है। शरीर के पंच तत्वों का संतुलन बना रहता है।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

दिल्ली पब्लिक स्कूल मिहान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

Fri Aug 18 , 2023
नागपूर :- दिल्ली पब्लिक स्कूल ,मिहान में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम -धाम से मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के. एम. भंडारकर के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया व स्कूल बैंड के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई l इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l कार्यक्रम का […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!