– सरकारी नौकरियों हेतु उपयोगी पाठ्य पुस्तकों का होगा विमोचन
नागपुर :- 10 अगस्त 2023 को गोविंदराव वंजारी फाउंडेशन की ओर से नागपुर संभाग के अंतर्गत सभी जिलों के विभिन्न शाखाओं के छात्र को लिए जॉब कार्ड वितरण कार्यक्रम किया जाएगा ।
कार्यक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले के हस्ते होगा । इस मौके पर नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक विकास ठाकरे, नागपुर कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर और पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार मौजूद रहेंगे ।
गोविंदराव वंजारी की स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की संकल्पना विधायक अभिजीत वंजारी की है । साथ ही इस अवसर पर देश में सभी प्रकार की यूपीएससी, एमपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, सरकारी क्षेत्र, समान प्रतियोगी, परीक्षाओं के बारे में सटीक और महत्वपूर्ण जानकारी वाली एक अध्ययन पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा ।
जॉब कार्ड वितरण कार्यक्रम पुणे में गोविंदराव वंजारी फाउंडेशन और जॉब फेयर इंडिया की सहयोग के आयोजित किया गया है । इसमें बेरोजगार छात्रों को के लिए राज्य और देश की कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे । और इसमें इंजीनियरिंग फार्मेसी, लॉ, B.A सहित सभी प्रकार के छात्रों को रोजगार मिलेगा । बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीसीएस और कई अन्य प्रकार के ग्रेजुएट शामिल है । इस जॉब कार्ड के माध्यम से कार्ड एक्टिवेट होने के बाद छात्रों युवाओं को वर्ष के 365 दिनों में से कम से कम 200 दिन प्रतिदिन MMS के माध्यम से विभिन्न कंपनियों में नौकरी की जानकारी प्राप्त होगी और इसके माध्यम से भावी छात्र युवाओं को एक सुनहरा अवसर मिलेगा इस जॉब कार्ड के लिए अभी तक 10000 से ज्यादा युवा Abhijitwanjarri.jobfairindia.in लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं । विधायक अभिजीत वंजारी ने अपील की है कि छात्र अभी भी इस लिंक कें माध्यम से इस सुनहरे अवसर में भाग ले सकते हैं । ऐसी जानकारी दी |