नागपुर – अखिल भारतीय लोधा,लोधी,लोध महासभा ने दिनेश खेमसिंग दमाहे को युवा प्रदेश अध्यक्ष, महाराष्ट्र पद की जिम्मेदारी दी गई है। हाल ही उत्तराखंड की पावन भूमी हरिद्वार पर अखिल भारतीय लोधा,लोधी,लोध महासभा का १० वा राष्ट्रीय अधिवेशन दि. ८ और ९ ऑक्टोबर को हरिद्वार के नकलंक धाम उत्तराखंड मे संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भारत भर से विविध प्रदेश से समस्त लोधी समाज के समाज के बंधु, माताएं, बहने बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अधिवेशन मे समाज को हर क्षेत्र में किस किस प्रकार के आगे बढाया जाए इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक विपीन कुमार वर्मा (डेविड) द्वारा संबोधित किया गया, साथ ही महाराष्ट्र से महिला राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे गोंदिया के आमगाव से छाया नागपुरे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नागपूर की कंचन करमरकर को राष्ट्रीय महामंत्री और कविता ठाकरे को राष्ट्रीय सहसचिव पद पर इन तीनो की नियुक्त गई है। वही इससे पहले दिनेश दमाहे काफी लंबे समय से समाज में सक्रिय रहते हुए समाज हितों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के शीर्ष नेतृत्व के दिए इस नवीन दायित्व को सच्ची निष्ठा, मेहनत व लगन से निभाया जाएगा। उन्होंन राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक विपीन कुमार वर्मा (डेविड), आनंद राजपूत लोधी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ,विधायक जालम सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश, विधायक प्रदुमसिंग लोधी राष्ट्रीय युवा प्रभारी अध्यक्ष, नंदलाल लोधा, जितेंद्र लोधी ,कमलसिंग वर्मा, राष्ट्रिय सचिव तेजसिंग सावजी, कुंदन पटेल, मोरेश्वर कुमेरिया , श्याम तिवारी, मोरेश्वर मुटकुरे एवं समस्त लोधी समाज के लोगों का आभार जताया।
दिनेश दमाहे इनकी महाराष्ट्र युवा प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ती..
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com