बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे नागपुर में विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन!

– भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं तथा मंदिरों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए! – हिंदू राष्ट्र जागृती आंदोलन के माध्यमे से मांग

नागपुर :- हिंदू जनजागृति समिति तथा सम विचारी हिंदू संगठनों की ओर से यहां के वेरायटी चौक पर “हिंदू राष्ट्र-जागृति आंदोलन” का आयोजन किया गया। हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अभिजीत पोलके ने बांग्लादेश की बढती अराजकता तथा वहाँ के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ चल रहे आंदोलन ने हिंसक रूप लिया है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने त्यागपत्र देऊर देश छोड़ दिया हैं. सरकार विरोधी आंदोलन अब हिंदू विरोधी हो गया है.

बांग्लादेश में 27 जगहों पर हिंदुओं को निशाना बनाया गया. जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाना और खुलेआम उनकी हत्या करना, हिंदू घरों पर हमला करना, हिंदू दुकानों को लूटना, हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ करना, हिंदू मंदिरों में आग लगाना, हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार करना, हिंदुओं को विस्थापित करना आदि हो रहा है। एक हिंदू पार्षद की हत्या कर दी गई. एक हिंदू पत्रकार की भी हत्या कर दी गई. इन बातों से वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं में भय का वातावरण निर्माण हुआ है.’

इस संबंध में भारत सरकार को बांग्लादेश सेना द्वारा दिए गए आश्वासनों पर निर्भर न रहते हुए वहाँ के हिंदू समुदाय और मंदिरों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। इसकी मांग की आंदोलन मे की गई. इस बारे में कलेक्टर को निवेदन दिया जाएगा।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध मे नागपुर में हिंदूवादी संगठन ने कड़ा विरोध जताया. इस अवसर पर चित्त पावन ब्राह्मण महासंघ, सर्व भाषिक परशुराम ब्राह्मण महासंघ, संती गणेश मंडल, श्री दुर्गा मंदिर हिल टॉप, श्री राम मंदिर आदर्श नगर, सिद्धारूढ़ शिव मंदिर राम नगर, भारतीय सिंधु सभा, सनातन संस्था, हिन्दू जनजागृति समिति आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

सिंधी साहित्याने समाज संस्कारित केला - केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी

Mon Aug 12 , 2024
– विश्व सिंधी साहित्य संमेलनाचे आयोजन नागपूर :- संघटना, सिद्धांत आणि मूल्याधिष्ठित जीवन जगण्यावर सिंधी समाजबांधवांनी भर दिला. या समाजाला संस्कारित करण्यामध्ये सिंधी साहित्याचे मोठे योगदान आहे, असे प्रतिपादन केंद्रीय रस्ते वाहतूक व महामार्ग मंत्री ना. नितीन गडकरी यांनी आज (रविवार) येथे केले. सीताबर्डी येथील माहेश्वरी भवन सभागृहात विश्व हिंदी साहित्य संमेलनाचे आयोजन करण्यात आले. यावेळी माजी नगरसेवक घनश्याम कुकरेजा, […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com