नागपूर :- कोतवाली थाना क्षेत्र में बार मालिक से 1 लाख रुपये हफ्ता मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी हंसापुरी, तहसील निवासी फारीस निजामुद्दीन कादरी (28) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
रक्षा अपार्टमेंट, जूना नंदनवन निवासी प्रशांत रामराव धवल (52) का जगनाडे चौक पर संग्राम बार है.
रात में वह बार बंद कर घर चले गए. रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच आरोपी बार में आया. उसने बार के गार्ड को मालिक को बुलाकर बार खोलने के साथ शराब और पैसे देने के लिए धमकाया. गार्ड ने बार मालिक को मामले की सूचना दी.
सूचना मिलने पर प्रशांत मौके पर पहुंचे. आरोपी ने उनसे 1 लाख रुपये की मांग करते हुए बार बंद करवाने की धमकी दी. उनके इनकार करने पर फारीस ने पुलिस को देर रात तक बार शुरू होने की फर्जी जानकारी दी. साथ ही गाली गलौज करते हुए लाइव रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर पीड़ित की बदनामी की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.