नागपुर :- काली माता क्रिकेट क्लब द्वारा बंगाली समाज के युवाओं के लिए एक दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मोतीबाग रेलवे स्टेडियम में किया गया। यह प्रतियोगिता का 8 वा साल है।
इस टूर्नामेंट में शहर की 8 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों के बीच नॉक आउट मैच लिए गए। जिसमे से लक्ष्मी क्लब और इम्मामबाडा क्लब के बीच अंतिम मुकाबला हुआ। जिसमें कड़े मुकाबले में लक्ष्मी क्लब ने मैच जीत लिया।
प्रतियोगिता में जितने वाली टीम लक्ष्मी क्लब को कप व 61,000 नगद पुरस्कार राशि दी गई। उसी तरह रनर अप टीम इमामबाड़ा को 41,000 नगद राशि व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी गई।
इस प्रतियोगिता में उत्तर नागपुर के विधायक डा. नितिन राऊत, डॉ. प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, प्रकाशराव (गुंडुराव) ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई। नितिन राऊत ने यहां युवाओं के साथ क्रिकेट भी खेला।
इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में समाज के युवा व नागरिक उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में अरुण घोराई, प्रशांत घोराईं, श्रीकांत रॉय, तुषार बोरा, तरुण नायक, बोला जाना, मृण्मय भरी सहित समाज के सभी लोगो ने सहयोग दिया।