नागपुर – बेलतडोड़ी थाना अंतर्गत रहने वाले युवक पाल का इसी वर्ष बड़ी धूमधाम से दन्त चिकित्सक से शादी हुई थी,मात्र 27 दिनों में खुशी खुशी ससुराल गई दंत चिकित्सक को मायके लौटने पर मजबूर कर दिया। दंत चिकित्सक के परिजन की शिकायत पर स्थानीय थाने में लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला पिछले गुरुवार को पुलिस थाने में दर्ज किया गया और शुक्रवार की सुबह लड़के को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने जेल पास कर दिया । गिरफ्तार युवक भी बुटीबोरी स्थित HCL कंपनी में कार्यरत है जिसके उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए दंत चिकित्सक के परिजन ने आलीशान शादी समारोह कर यादगार बनाया,आगंतुक मेहमानों को भी उपहारों से लबरेज कर दिया था,जो चर्चा का विषय बन गया था। ससुराल पक्ष की नरम व्यवहार और सक्षमता को देख लड़के के परिजन शुरुआत से कुछ ज्यादा लालची हो गए और शुरुआती दिनों से आये दिन बहु से उसके परिजनों से नए नए फरमाइस करने लगे। नई नई बहू पहले कुछ समझ नहीं पाई और माता-पिता से उनकी मांग को दोहराने लगी,यह क्रम इतना बढ़ा की ससुराल वाले परिजन अन्य दहेज के सामग्री की मांग कर दंत चिकित्सक को बुरी तरह सताने लगे। इतना सताए कि मात्र 27 दिनों के भीतर दंत चिकित्सक को ससुराल से दुःखी मन से अपने मायके लौटना पड़ा। मात्र 27 दिनों में खुशी खुशी ससुराल गई दंत चिकित्सक को मायके लौटने पर मजबूर कर दिया। दंत चिकित्सक के परिजन की शिकायत पर स्थानीय थाने में लड़के और उसके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला पिछले गुरुवार को दर्ज किया गया और शुक्रवार की सुबह लड़के को गिरफ्तार भी किया गया। एमओडीआई फाउंडेशन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले की सूचना HCL प्रबंधन को भी दी जाए,ताकि प्रबंधन को कानूनन कार्रवाई करने में आसानी हो।
दहेज़ प्रताड़ना मामले में अक्षय पाल को न्यायालयीन कस्टडी.
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com