अतिक्रमणकारियों द्धारा शासन को हलकान करने की साजिश 

नागपुर :- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तत्कालीन संचालक  डी चंद्रशेखर और तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त एन डी गोरे ने बताया था कि राजनैतिक बरदहस्त के चलते नैशनल हाईवे सर्विस लेन से सटकर व्यापारियों ने अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर लिया है. उच्च न्यायालय के आदेश पर दिनांक: 24–25 जनवरी 2011 तगडा पुलिस बंदोबस्त में कोराडी रोड का अतिक्रमण हटा दिया गया?तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त ने नागपुर सावनेर महामार्ग पर स्थित अतिक्रमण और अवैध कारोबार के संबंध में बताया कि यहां कोई और नहीं दो व्यापारी और स्थानीय 2 मीडिया रिपोर्ट सबसे बडे दुश्मन समझ मे आ रहे है? जो आये दिन एक समाज सेवी पत्रकार के खिलाफ अधिकारियों और राजनेताओं को उकसाते भडकाते घ्रणा और नफरत फैलाते रहते हैं? और व्यापारियों से मुफ्त मे किराना सामान खाते रहता हैं? हालकि बडे नेता कान के कच्चे और सत्तालोलुप वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक उतरने के लिए तैयार हैं।

महामार्ग प्राधिकरण के सेवानिवृत्त संचालक D चंद्रशेखर बताते हैं कि नैशनल हाईवे की सरहद सीमा से 40 फुट के बाहर ही निर्माण कार्य (कंस्ट्रक्शन) कर सकते हैं.इसलिए कि दुकानदारों तथा उपभोक्ता ग्राहकों के लिए वाहन पार्किंग व्यवसायी की निजी क्षेत्र की जमीन पर किया जा सकेगा? प्राधिकरण की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करना कानूनन जुर्म है? सेवानिवृत्त ACP एन डी गोरे बताते हैं कि स्थानीय राजनैतिक बरदहस्त से अतिक्रमणमाफिया मामला उठाने वाले समाज सेवी व्यक्ति के खिलाफ मनगढंत और बेबुनियाद कोर्ट केश दायर करके परेशान करते हैं? इससे संबंधित वकील की भूमिका भी व्यापारी जैसी होती ही है? वकील का कर्तव्य न्यायालय के समक्ष सरकारी संपत्ति की हिफाजत के बजाय केश को लम्बा खींचना और रुपए कमाना उद्देश्य बन गया है?

गोपनीय सूत्रों की माने तो कोराडी पुलिस स्टेशन परिसर के नैशनल हायवे सर्विस लेन पर अवैध वाहनों के अतिक्रमण पर सिकंजा कसने मे असमर्थ प्रतीत हो रहा है.

व्याप्त चर्चा के मुताबिक पिछले सन 2014-15 से अभितक स्थानीय पुलिस स्टेशन को स्थानीय राजनैतिक गलियारों के इशारों पर गैर-कानूनी कार्यों को अंजाम देना पड रहा है? नतीजा सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक एम एन सिंह और ठाकरे को भुगतना पड रहा है! ये तत्कालीन थानेदार अवैध वाहन पार्किंग के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के बजाय दुकानदारों और वाहन चालकों से हर महिना उगाही करते थे? स्थानीय राजनैतिक गलियारे और पुलिस विभाग का कार्य जनसेवा देश भक्ती नहीं अपितु भांड में गई जनता और काम अपना बनता जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है?

जबतक नैशनल हायवे सर्विस लेन से सटा अवैध निर्माण कार्य नहीं डहाया नहीं जाता समस्या का निदान असंभव सा प्रतीत हो रहा है.

विगत सन 2007 से 2011 तक यहां स्थानीय पावर प्लांट से कार्वनडाय आक्साइड के कण बहुतायत मे उड उडकर खुले खाद्य पदार्थों और जनमानस मे जहरीला प्रदूषण फैला रहा था? जिसकी खबर नागपुर के दैनिक नवभारत मे नियमित प्रकाशित हूई थी? उक्त नवभारत समाचार से पता चला था कि प्रदूषण के प्रकोप से घातक बीमारी यानी लोगों मे नपुंसकता जैसी बीमार का प्रकोप बढ रहा था? नतीजतन प्रदूषण उगलने वाली पावर प्लांट की चार ईकाइयों को बन्द करना पडा? क्योंकि कार्वनडाय आक्साइड के विशैले कण वाहन चालकों और राहगीरों पर भी कहर बरपा रहा था?

इस घातक रोगों से बचने के लिए डाक्टरों ने सुबह-सुबह चार पाच किलोमीटर दौंड लगाने की सलाह दी थी?

विशेष उल्लेखनीय है कि स्थानीय नगरपंचायत के मुख्याधिकारी द्धारा नेशनल हायवे फोर लेन से सटी सरकारी जमीन पर बोगस रजिस्ट्री के अधार पर भवन होटल निर्माण की NOC प्रदान करके नियम कानून की धज्जियां उडाई जा रही है? मानो नगर पंचायत ने अपने बाप का राज समझ रखा है.

जबतक राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस लेन किनारे से 40 फुट दूरी तक अवैध निर्माण कार्य नहीं हटाया जाता समस्या का समाधान असंभव है?

एक मामले न्यायालय ने पुलिस निरीक्षक से पूछा कि आपको पैमेट राजनेता करता है या सरकार? तो पुलिस निरीक्षक ने जबाव दिया कि हुजूर पैमेट सरकार करती है? तो न्यायालय के जबाव दिया कि फिर सरकारी नियमों का परिपालन क्यों नहीं किया? पुलिस निरीक्षक काफी देर तक न्यायालय के समक्ष गिड़गिड़ाते और दया क्षमा की भीख मागते रहा?

कांग्रेस कामगार सेल के जिलाध्यक्ष आकाश ऊके ने बताया है कि यहां के स्थानीय राजनैतिक गलियारे और प्रशासनिक अधिकारी नैसर्गिक नियमों का खुल्लम खुल्ला उलंघन करके सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाओ के बजाय बढावा दे रहे हैं? उन्हें यदि व्यापारिक जनता-जनार्दन के हितों की चिंता है तो आसपास 15–20 एकड जमीन खरीदकर सुविधाजनक बाजारपेठ निर्माण कार्य करवाकर व्यापारियों का पुनर्वास कर सकते हैं?

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

नागपूर शहर पोलीसांची दारुबंदी, जुगार, ड्रंकन ड्राईव्ह कायदा अंतर्गत करण्यात आलेली कारवाई

Mon Mar 3 , 2025
नागपूर :- दिनांक ०१.०३.२०२५ रोजी नागपूर शहर पोलीसांनी पोलीस ठाणे हद्दीत, महाराष्ट्र दारूबंदी कायद्यान्वये ०६ केसेस, तसेच एन.डी.पी.एस. कायद्यान्वये ०१ केस, असे एकुण ०७ केसेसमध्ये एकुण २६ ईसमावर कारवाई करून रू. ७०,०५५/- चा मुद्देमाल जप्त करण्यात आला. महाराष्ट्र जुगार कायद्यान्वये ०२ केसेसमध्ये एकुण ०५ ईसमावर कारवाई करून रू. २,१७,३३५/- चा मुद्देमाल जप्त करण्यात आला. वाहतुक शाखा पोलीसांनी मोटार वाहन कायद्यान्वये […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!