नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

– चितारओली चौक पर मध्य नागपुर कांग्रेस कमेटी का धरना आंदोलन

नागपूर :- नीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में गुरुवार को मध्य नागपुर कांग्रेस कमेटी की ओर से सेंट्रल एवेन्यू पर चितारओली चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना आंदोलन कर सरकार का ध्यानाकर्षित किया गया. नीट परीक्षा में धांधली कर लाखों विद्यार्थियों के साथ जो अन्याय किया गया उसका कड़ा विरोध करते हुए नारेबाजी और तीव्र प्रदर्शन किया गया. आंदोलन में पूर्व मंत्री अनीस अहमद, प्रदेश कांग्रेम महामंत्री अतुल कोटेचा, सचिव कमलेश समर्थ, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष रमण पैगवार, महामंत्री रिंकु जैन, मेहुल आडवाणी, श्रीकांत ढोलके, प्रदेश महिला कांग्रेस कीं महासचिव प्रज्ञा बड़वाईक ने सभी आम जनता व कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस इन सभी विद्यार्थियों के साथ है वह विद्यार्थियों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देगी. बताया गया कि इस पूरे घोटाले की उच्चस्तरीय जांच व घोटाले में जो भी दोषी है उन पर कार्रवाई के आदेश सरकार ने देना चाहिए. पूर्व मंत्री अनीस अहमद व प्रदेश महामंत्री श्री अतुल कोटेचा ने कहाँ की नीट परीक्षा के नाम पर यह जो घोटाला हुआ और उस पर केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है ऐसी चुप्पी को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी, आगामी संसद सत्र में इस संबंध में कांग्रेस के सांसद आवाज बुलंद कर सरकार को घेरेंगे.कार्यक्रम के संयोजक रिंकु जैन व मेहुल अडवाणी ने छात्रों की समस्या को तुरंत हल कर उन्हें निजात दिलाने हेतु हर संभव मदद का आश्वासन दिया. आरोप है कि इस परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. एक साथ 67 छात्रों के 100 प्रतिशत नंबर कैसे आ गए, जिसे लेकर परीक्षा देने वाले लगभग 23 लाख छात्र इसका विरोध कर रहे हैं. अब इस प्रदर्शन में सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. नीट परीक्षा जो देश की सबसे बड़ी, सबसे कठिन एक प्रतिष्ठित परीक्षा में शुमार है और इस परीक्षा को लेकर पूरे देश से लगभग 23 लाख बच्चों ने अपने भविष्य को सुरक्षित करने और भविष्य को संवारने को लेकर परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा परिणाम ने छात्र छात्राओं के मन में संशय पैदा कर दिया क्योंकि एक साथ 67 बच्चों के रिजल्ट में नंबरों के खेल ने एक बड़ी साजिश और धांधली का इशारा किया है जिसे अब अन्य छात्र स्वीकार नहीं कर रहे हैं, कांग्रेस भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

आंदोलन में प्रमुखता से अशोक निखाडे, महेश श्रीवास, रौनक चौधरी, आलोक कोंडापूरकर, प्रमोद मोहाडीकर, दुर्गेश प्रधान, सुभाष वानखेड़े, रवि गाडगे,गोपाल पट्टम, शकील खान, आशीष राखंडे, ऋषिकेश खुले, स्वप्निल समर्थ, अर्जुन मोहाडीकर, निखिल वानखेड़े, राजेश निमजे, लोकेश बरडिया, राजू वारज़ुरकर, मुजाइद प्रणय भनारकर, नीरज पटेल, सतीश गजभिये, नरेश गुप्ता, विशाल जैन, विनय अग्रवाल, पवन धानुका, संजोग येरने, रजत हुमने, गजानन रंभाड, रवि बोकडे, रमेश गायकी सुमित देशमुख,संतोष वर्मा,गुड्डू पंडित,सचिन गुराओ,दिलशाद ख़ान,आर्यन यादव,सुरेश परमार आदि उपस्थित थे.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

जागतिक सायकल दिनानिमित्त रॅलीचे आयोजन

Fri Jun 14 , 2024
यवतमाळ :- जागतिक सायकल दिनानिमित्त जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरण व क्रीडा भारती सायकलिंग ग्रुपच्या संयुक्त विद्यमानाने सायकल रॅलीचे आयोजन करण्यात आले होते. रॅलीचे उद्घाटन प्रभारी प्रमुख जिल्हा व सत्र न्यायाधीश एस. आर. शर्मा यांनी केले. उद्घाटनप्रसंगी प्रमुख उपस्थिती म्हणून जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरणचे सचिव के.ए. नहार, क्रिडा भारती सायकलिंग ग्रुपचे अध्यक्ष दिलीप राखे उपस्थित होते. प्रमुख वक्ते म्हणून अभ्यंकर कन्या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!