श्री बेणेश्वरधाम पीठाधीश्वर अच्युतानंद‌ महाराज का अभिनंदन एवं आशीर्वचन समारोह

2 जून को अग्रसेन भवन रविनगर में आयोजन

नागपुर :- राजस्थान के डुंगरपुर जिले के साबला गांव स्थित विख्यात हरि मंदिर – बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर अच्युतानंद  महाराज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण शिविर में अतिथि के रूप नागपुर पधारे हैं। सिद्ध संत एवं महान कृष्णभक्त मावजी महाराज ने साबला गांव में हरि मंदिर बेणेश्वरधाम की स्थापना 250 वर्ष पूर्व की थी जो भगवान कृष्ण की भक्ति का भव्य-दिव्य धाम कहलाता है. मावजी महाराज के 9 वें उत्तराधिकारी के रूप में 1008 अच्युतानंद महाराज बेणेश्वरधाम हरि मंदिर के पीठाधीश्वर हैं। राजस्थान-मारवाड प्रदेश सहित पूरे भारत में इनके लाखों अनुयायी फैले हैं। धर्म एवं आध्यात्म पर अपने ज्ञान और ओजस्वी वाणी से जन-जन को अनुप्राणित करनेवाले अच्युतानं महाराज का शुक्रवार 2 जून 2023 को शाम 5 बजे श्री अग्रसेन भवन सभागृह रविनगर में नागपुर की सामाजिक-धार्मिक -संस्थाओं द्वारा हार्दिक स्वागत- अभिनंदन किया जाएगा. महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन (नागपुर जिला), श्री त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज तथा श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज की पहल पर यह आध्यात्मिक आयोजन हो रहा है जिसमें अच्युतानंद महाराज प्रासंगिक आशीर्वचन संबोधन भी करेंगे.

महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन के नागपुर विभागीय महामंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल (अग्रचिंतन), नागपुर जिलाध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल, महामंत्री अभय अग्रवाल, उपाध्यक्ष जगदीश खेतान, विशव (विक्की) गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक आर.अग्रवाल, उपमहामंत्री गिरिश लिलडिया, अनिता अग्रवाल, कविता सिंघानिया, समन्वयक राजेश अग्रवाल (मैरिज ब्यूरो), श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राम्हण समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण सर्वश्री अशोक पुरोहित, मणीलाल पांडे, वासुदेव सु. जोशी, रमेश त्रिवेदी, जगदीश जोशी, धनेश्वर त्रिवेदी, विजय पांडे, लीलाराम त्रिवेदी, पुरुषोत्तम जोशी, नरहरी जोशी, दिनेश जोशी, उमेश पांडे, राजेश जोशी तथा श्रीगौड़ ब्राम्हण समाज की ओर से सर्वश्री शंकर त्रिवेदी, सुरेश त्रिवेदी, वासुदेव त्रिवेदी, हरीश मेहता, प्रकाश त्रिवेदी, योगेश मेहता, तुलसीराम मेहता, विवेक त्रिवेदी ने मावजी महाराज के अनुयायियों एवं समस्त धर्म-अध्यात्म प्रेमी लोगों से उपस्थिति की अपील की है.

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

मनपाच्या 'सायकल एक्स्पोचे' थाटात उद्घाटन

Thu Jun 1 , 2023
– पहिल्या दिवशी सायकलप्रेमींचा उत्स्फूर्त प्रतिसाद – ३ जून २०२३ रोजी सायकल रॅलीचे नागपूर :- नागपूर शहराला स्वच्छ, सुंदर आणि स्वस्थ साकारत असतांना पर्यावरणात कार्बनचे उत्सर्जन कमी व्हावे आणि नागरिकांचे स्वास्थ्य देखील सुदृढ राहावे या उद्देशाने ‘जागतिक सायकल दिनाचे’ औचित्यसाधून येत्या ३ जून २०२३ रोजी सकाळी ६ वाजता नागपूर महानगरपालिकेतर्फे शहरातील सायकलपटूंच्या सहकार्याने सायकल रॅलीचे आयोजन करण्यात आले आहे. या […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com