– बालक वर्ग में स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर व बालिका वर्ग में हाॅकी बिलासपुर बनी चैम्पियन
– बालक वर्ग मेजबान राजनांदगांव दुसरे स्थान पर रही
राजनांदगांव :- छत्तीसगढ हाॅकी द्वारा संचालित एवं जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव द्वारा आयोजित 5वी छत्तीसगढ जूनियर राज्यस्तरीय बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता का आज रंगारंग समापन समारोह अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम राजनांदगांव में मधुसूदन यादव पूर्व सांसद व पूर्व महापौर राजनांदगांव के मुख्य आतिथ्य रमेश डाकलिया पूर्व अध्यक्ष नगर निगम राजनांदगांव राजनांदगांवए कुतुबुद्धीन सोलंक वरिष्ठ हाॅकी खिलाडी पवन डागा समाज सेवी मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडीके विशिष्ट आतिथ्य में एवं छत्तीसगढ हाॅकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारीए छत्तीसगढ हाॅकी महासचिव मनीष श्रीवास्तव नीलम जैन आॅशा थाॅमस शिवनारायाण धकेताए सचिव जिला हाॅकी संघ रामअवतार जोशी गणेश प्रसाद शर्मा एएरण विजय प्रताप सिंह ज्ञानचंद जैन,भुषण साॅव संहयोजक आयोजन समिति व आयोजन सचिव अनुराज श्रीवास्तवए की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
आयोजन में मुख्यअतिथि मधुसूदन यादव ने अपने उद्धबोधन में कहा कि यह प्रदेश के लिए गौरव कि बात है कि एैसे आयोजन से खिलाडीयो का उत्सहावर्धन होता है। टूर्नामेंट से राज्य के सिनियर खिलाडीयो को लाभ मिलेगा तथा यहां के खिलाडी इससे प्रभावित होकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करेगें कहते हुए भविष्य में यहा टूर्नामेंट और भी बेहतर टंग से करने के लिए आयोजन समिति एवं छत्तीसगढ हाॅकी को शुभकामानांए दी। वहीं कार्यक्रम के स्वागत भाषाण में अध्यक्ष छत्तीसगढ हाॅकी फिरोज अंसारी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि यह हाॅकी नर्सरी लगातार आगे बढ रही है हमारे शहर की दो बालिकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर शहर का नाम रौशन किया छत्तीसगढ हाॅकी व जिला हाॅकी संघ प्रतिभाओ को आगे लाने में पुरे प्रयास कर रही है। हाॅकी नर्सरी के खेल प्रेमियो के उत्साह को देखते हुए लगातार दुसरे वर्ष भी दुसरी वेस्ट जोन जूनियर बालक बालिकाओं की स्पर्धा आगामी माह 21 जूलाई से 28 जूलाई 2024 तक पुनः आयोजित कि जा रही है। इसके लिए भी टीम इसी स्पर्धा में भाग ले रहे खिलाडियों से चयनित कर प्रदेश की टीम का गठन किया जायेगा। इसके पूर्व अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया.
जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग हाॅकी रायगढ विरूद्ध सांई राजनांदगांव के मध्य खेले गए तीसरे और चैथे स्थान के लिए मैच में सांई राजनंादगांव ने एकतरफे मुकाबले में 9.0 गोलो से पराजित करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया सांई राजनांदगांव ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन किया सांई राजनांदगांव की ओर से आंचल पटेल सोनम राजभारए और एंेजल वाय दास ने 1.1 गोल किया वहीं श्यामली राय और दुबी रावत ने 3.3 गोल किए थे बालिका वर्ग में खेले गए फायनल मैच बिलासपुर ने मेजबान राजनांदगांव को 4.0 गोलो से पराजित करते हुए फायनल का खिताब अपने नाम किया हाॅकी बिलासपुर ने शुरूवाती समय से आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया हाॅकी बिलासपुर की ओर से जन्हावी यादवएमिनाक्षी उमरेएअंजली बंजारे और मधु सिदार ने 1.1 गोल करते हुए अंतिम समय तक 4 गोल कर फायनल को 4.0 गोल से जीत ली।
बालक वर्ग में खेले गए तीसरे स्थान चैथे स्थान के लिए हाॅकी धमतरी विरूद्ध हाॅकी जशपुर के मध्य खेला गया जिसमें हाॅकी धमतरी ने 3.1 गोल से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान प्राप्त किया हाॅकी धमतरी की ओर से ओम यादव ने 2 गोल आदर्श सिंह ने 1 गोल किया था वहीं हाॅकी जशपुर की ओर से एक मात्र गोल टीम के कप्तान सुमीत मिंज ने किया। बालक वर्ग के फायनल मैच स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने मेजबान टीम राजनांदगांव को 4.1 गोलो से पराजित कर जूनियर राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता खिताब अपने नाम किया दोनो ही टीमो के उतार चढाव को माहौल रहा स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर की ओर से टीम के कप्तान विष्णु यादव ने 2 गोल मोहित नायक ने 1 गोल और हार्दिक ने 1 गोल किया वही हाॅकी राजनांदगांव की ओर से एक मात्र गोल प्रवीन यादव ने गोल किया इस प्रकार स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने 4.1 गोल से पराजित कर फायनल का खिताब अपने नाम किया
उपस्थित आतिथियों द्वारा 5वंी राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग में विजेता स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुरए उपविजेता हाॅकी राजनांदगांव तृतीय स्थान हाॅकी धमतरी व बालिका वर्ग में विजेता हाॅकी बिलासपुर उपविजेता हाॅकी राजनांदगांव और तृतीय स्थान पर सांई राजनांदगांवए के खिलाडियों को पुरूस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से अंसार अहमद अध्यक्ष जिला हाॅकी संघ दुर्ग अजय झा प्रकाश शर्मा भगवत यादवए चंदन भारद्धाज महेन्द्र ठाकुरए प्रिंस भाटिया शिवा चौबे योगेश द्विवेदी घनश्याम प्रसाद छोटे लाल अमित माथुर तीरथ गोवस्वामी शकिल अहमद सचिन खोब्रागढे अभिनव मिश्रा खेमराज सिन्हा आशिष सिन्हाए खुशाल यादव चन्द्रहास साहूए अनिश विकास वैष्णाव चन्द्रहास साहूएस्वापनिल झा चन्द्रेश कुमारए विष्णु सिन्हा रस्मि संध्या एक्का सुप्रिया तिग्गा आरती शेण्डे अनिश अहमद एम रवि राॅव किशोर धीवर राजेश निर्मलकर तौफिक अहमद सुखदेव निर्मलकर कृष्णा यादवए मिथलेश पाडया फरहान शब्बीर हैदरीए दीपक यादवए आशोक मौर्या लक्ष्मण यादव रूपेश जायसवाल सहित तकनिकी अधिकारी व निर्णायकगण उपस्थित थे समापन समारोह का संचालन मृणाल चौबे ने किया वहीं छत्तीसगढ हाॅकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।