कॉमहेड (यूके) ने किया डॉ. डबली को सम्मानित

नागपुर :- सामाजिक कार्यों के साथ साथ पर्यावरण बचाओ, जल बचाओ, बेटी बचाओ सहित अपंग बच्चो के स्वास्थ्य व संगोपन में कार्य कर रहे नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट, योग शिक्षक डॉ. प्रवीण डबली को उनके कार्य के लिए कॉमनवेल्थ फाउंडेशन लंदन से मान्यताप्राप्त कॉमनवेल्थ असोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसिबिलिटी (कॉमहेड) 54 देशों से मिलकर बनी सरकारी सेवाभावी संस्था जिसके संरक्षक प्रिंस चार्ल्स है ने नागपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा के हाथों सम्मानित किया।

इस अवसर पर कॉमहेड के नवनियुक्त अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व बापियो संस्था के संस्थापक डॉ. रमेश मेहता, कॉमहेड के कार्यकारी निदेशक व बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर, कॉमहेड के निर्वतमान अध्यक्ष डॉ. यशवंत पाटिल, मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ निवृत्त प्राध्यापक डॉ. एम एस रावत, कॉमहेड की नवनियुक्त महासचिव डॉ. जया कडूसकर, डॉ. मंजूषा गिरी, डॉ. कमलाकर देवघरे, डॉ. प्रियंका रायकर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

ज्ञात हो की डॉ. डबली गत 20 वर्षो से लगातार पर्यावरण संरक्षण, ऐतिहासिक कुओं का संवर्धन, वृक्षारोपण सहित योग के शिविर लेकर लोगो को योग सीखा रहे है। उसी तरह स्टिमुलेशन थेरेपी से बगैर दवाई डिसेबल गरीब बच्चो की स्वास्थ्य रक्षा करने का प्रयास कर रहे है। धर्मार्थ सेवालयो के माध्यम से लोगो को अपनी सेवाएं दे रहे है। ‘ रोजमर्रा की जीवन शैली से आने वाली शारीरिक समस्या व समाधान’ इस विषय पर मार्गदर्शन कर लोगो को योग की भूमिका के प्रति जागृत करने का प्रयास कर रहे है।

उन्होंने कॉमहेड संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

 

 

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

CIIMS रिसर्च ने प्रतिष्ठित बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन फंडिंग प्राप्त की

Thu Feb 9 , 2023
नागपूर :-अनुसंधान केंद्र, डॉ. जीएम ताओरी सेंट्रल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIIMS) अस्पताल, नागपुर को अज्ञात मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (ME) के निदान के लिए नेक्स्ट-जेनरेशन सीक्वेंसिंग (NGS) तकनीकों पर काम करने के लिए प्रतिष्ठित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन प्रोजेक्ट से सम्मानित किया गया है। दो साल की अवधि के लिए परियोजना के तहत प्राप्त कुल धनराशि लगभग 1.62 करोड़ रुपये […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com