“श्रमेव जयते” समारोह में कोल कर्मी सम्मानित

कोल इंडिया लिमिटेड की ऐतिहासिक उपलब्धि में हर एक कर्मी का योगदान – चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल

नागपूर :- कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कोल इंडिया तथा वेकोलि की सफ़लता का श्रेय टीम के एक एक सदस्य को दिया। अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि वेकोलि का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।वे मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में आयोजित “श्रमेव जयते” कार्यक्रम में कोल कर्मियों को सम्मानित करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।

अग्रवाल ने कहा की, कोल इंडिया एवं वेकोलि ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोयला उत्पादन एवं प्रेषण में ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है। उन्होंने सभी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी और चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

प्रारंभ में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड प्रमोद अग्रवाल का स्वागत तथा झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा  अनिता अग्रवाल ने कोल इंडिया ऑफिसर्स वाइव्स समिति की अध्यक्ष डॉ रेणु अग्रवाल का स्वागत किया।

समारोह में निदेशक तकनीकी (संचालन) जे पी द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) ए के सिंह सीवीओ  अजय म्हेत्रे, अध्यक्ष, कोल इंडिया के तकनीकी सचिव एम के सिंह, वेकोलि स्टीयरिंग कमेटी तथा वेलफ़ेयर बोर्ड के सदस्य प्रमुखता से उपस्थित थे।

सीएमडी मनोज कुमार ने स्वागत भाषण दिया तथा निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार ने आभार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने झंकार महिला मंडल की पुस्तक ‘स्नेहांचल’ का विमोचन भी किया। झंकार महिला मंडल द्वारा समारोह में अतिथियों द्वारा एस वी के शिक्षण संस्था, नागपुर को आर्थिक सहायता स्वरूप 21 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अनुपमा टेम्भूर्णीकर (मासंवि) ने किया। समारोह में आयोजित संगीत संध्या में प्रस्तुत प्रस्तुति की सबने प्रशंसा की।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

SMHRC Cardiac Surgery Division garners confidence of Central Indians

Sat Apr 8 , 2023
Boon for MJPJAY and PMJAY beneficiaries  Nagpur :-NABH accredited Shalinitai Meghe Hospital & Research Center (SMHRC); the 500 bedded multi super speciality teaching hospital of Datta Meghe Medical College based in Wanadongri has become a boon for the common man with its mission of most economical ethical quality Health care. More than 250 full time doctors serve the needy in […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!