“रूबरू” कार्यक्रम के माध्यम से सीएमडी मनोज कुमार ने टीम वेकोलि को किया संबोधित

नागपूर :-दिनांक 01.12.2023 को सीएमडी मनोज कुमार ने कार्यक्रम “रूबरु” के माध्यम से टीम वेकोलि को संबोधित किया। वेकोलि मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में, कुमार ने वेकोलि की अब तक की प्रगति के बारे में विस्तार से बताते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के शेष अवधि में उत्पादन, प्रेषण तथा ओबीआर के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में, वेकोलि ने 1 दिसम्बर, 2023 तक 36.56 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जो कि गत वर्ष से 4.83 मिलियन टन, कुल 15.3% अधिक है। वेकोलि ने इसी अवधि में 43.42 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है, जो गत वर्ष की तुलना में 17.3 % अधिक है। इसी प्रकार वेकोलि ने 245.73 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डन हटाकर कर अब तक के लक्ष्य का 118 % हासिल कर लिया है।

अपने संबोधन में कोयला उत्पादन पर ज़ोर देते हुए उन्होंने बताया कि शारदा भूमिगत खदान से कोयला उत्पादन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वेकोलि में 4 खुली खदानों में 5 सरफेस मईनर के माध्यम से कार्य किया जा रहा है, जिससे ब्लास्ट फ्री माइनिंग के साथ सुरक्षा बढ़ी है। इस दिशा में वेकोलि में 5 और सरफेस मईनर लगाने की योजना का उन्होंने जिक्र किया।

भूमिगत खदानों में तकनीकी के प्रयोग के विषय में उन्होंने कहा कि वेकोलि के तीन खदानों में कंटीन्यूअस मईनर का प्रयोग किया जा रहा है। आगे, विभिन्न भूमिगत खदानों में कुल 24 कंटीन्यूअस मईनर लगाने की योजना के बारे में उन्होंने बताया

उमरेड क्षेत्र के एमकेडी III में चल रहे फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के विषय में उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट इस वित्तीय वर्ष में कमीशन हो जायेगा। उन्होंने वेकोलि को हाल ही में मिले वन तथा पर्यावरण स्वीकृति का उल्लेख करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इससे खनन कार्य का विस्तार बढ़ेगा। उन्होंने नागपुर क्षेत्र की वलनी भूमिगत खदान के कार्य-प्रारंभ एवं संचालन हेतु एग्रीमेंट तथा ए बी इनक्लाइन भूमिगत खदान के कार्य-प्रारंभ, पुनर्वास, विकास एवं संचालन करने हेतु वेकोलि द्वारा लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) जारी किए जाने के प्रयास को सकारात्मक बताया।

उन्होंने रू-ब-रू की आगे की कड़ी में वेकोलि में लक्ष्य प्राप्ति के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले कर्मियों का ‘स्टार परफ़ॉर्मर पुरस्कार’ से सम्मान करने की घोषणा की। उन्होंने विश्वास जताया की वेकोलि आपने वार्षिक उत्पादन, प्रेषण तथा ओबीआर के लक्ष्य को निश्चित ही हासिल करेगा।

इस अवसर पर वेकोलि के निदेशक (तकनीकी/कार्मिक) जे. पी. द्विवेदी, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) ए. के. सिंह एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे प्रमुखता से उपस्थित रहे। दर्शक दीर्घा में महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांचे राजभवन येथे स्वागत

Fri Dec 1 , 2023
नागपूर :- राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू यांचे आज राजभवन येथे आगमन झाले, त्याप्रसंगी राज्यपाल रमेश बैस आणि उपमुख्यमंत्री तथा पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी पुष्पगुच्छ देऊन स्वागत केले. अपर जिल्हाधिकारी आशा पठाण, उपजिल्हाधिकारी पूजा पाटील उपस्थित होते. राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू या दोन दिवसीय नागपूर दौऱ्यावर आहेत. शनिवार दिनांक 2डिंसेबर रोजी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपूर विद्यापीठाच्या 111 व्या दीक्षांत समारंभात राष्ट्रपती प्रमुख अतिथी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com