कैट द्वारा चीनी सामान के बहिष्कार आव्हान के अभियान से चीन को लगेगा 75 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का झटका दिवाली तक देश के व्यापार में 2.5 लाख करोड़ के खर्च का अनुमान

नागपुर – पिछले दो वर्षों में कोविड महामारी के कारण दिल्ली सहित देश के व्यापार पर बुरा असर पदा है ।भारी धन संकट तथा बाज़ार में बड़ी उधारी के कारण व्यापारी वर्ग भारी वित्तीय दबाव में है लेकिन 31 अगस्त से शुरू हुए गणेश महोत्सव मे हो रहे अच्छे व्यापार तथा भारतीय उत्पादों की ख़रीद के कारण व्यापारियों को उम्मीद बंधी है की इस वर्ष दिवाली तक देश में त्यौहारी बिक्री 1 लाख करोड़ रुपए तक हो सकती है वहीं दूसरी ओर कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ ( कैट) द्वारा 31 अगस्त से एक बार फिर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का देशव्यापी अभियान शुरू करने के बाद इस वर्ष भी रोज़मर्रा की इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं तथा त्यौहारों की ख़रीद से चीन से भारत में सामान आयात करने के व्यापार को लगभग 75 हज़ार करोड़ रुपए के व्यापार का एक बड़ा झटका लगना तय है ।कैट को उम्मीद है कि अब से लेकर दिवाली त्योहार की बिक्री अवधि के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा दिवाली तथा अन्य त्यौहारों से सम्बंधित सामानों की ख़रीद के अलावा अन्य अनेक सामानों की ख़रीद के कारण अर्थव्यवस्था में लगभग 2,5 लाख करोड़ रुपये की पूँजी का प्रवाह हो सकता है।कैट द्वारा वर्ष 2020 से देश भर में लगातार चलाए जा रहे चीनी वस्तु बहिष्कार अभियान का एक असर यह अवश्य पड़ा है की जहां बड़ी संख्या में भारतीय व्यापारियों एवं आयातकों ने चीन से सामान मँगवाना बंद कर दिया है वहीं एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि उपभोक्ता भी चीनी सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे है जिसके कारण भारतीय सामान की माँग में वृद्धि होना तय है । यह ट्रेंड इस बात को स्पष्ट करता है की इस त्यौहारी सीज़न में शिल्पकार, मिट्टी का सामान बनाने वाले लोग तथा छोटे उद्यमियों को बड़ा व्यापार मिलने की संभावना है

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि कैट की रिसेर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा हाल ही में विभिन्न राज्यों के 20 शहरों को जिन्हे कैट ने “वितरण शहर” का दर्जा दिया हुआ है, में किए गए एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है की इस वर्ष अभी तक भारतीय व्यापारियों या आयातकों द्वारा दिवाली के सामान, पटाखों या अन्य समान वस्तुओं का कोई ऑर्डर चीन को नहीं दिया गया है और इस साल दीवाली को विशुद्ध रूप से “हिंदुस्तानी दिवाली” के रूप में मनाया जाएगा। ये 20 शहर नई दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, रायपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, पटना, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, मदुरै, पांडिचेरी, भोपाल और जम्मू हैं ! हर साल राखी से नए साल तक के 5 महीने के त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय व्यापारी और निर्यातक चीन से लगभग 80 हजार रुपये का आम ज़रूरत के माल आयात करते हैं। चीनी सामानों के बहिष्कार का कैट का आह्वान इस वर्ष भी चीनी व्यापार के लिए एक बड़ा झटका होने वाला है तथा इस मांग की पूर्ती के लिए देश भर के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में भारतीय सामान का पर्याप्त बंदोबस्त करना शुरू कर दिया है ।

 भरतिया एवं खंडेलवाल ने कहा कि चीनी सामान के बहिष्कार की प्रवृत्ति अब से शुरू हो रहे सभी त्यौहारों से लेकर दिवाली

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

Next Post

शहर का युवा वर्ग हो रहा नशे में बर्बाद ; रोजाना 70 लाख हुक्के की बिक्री?

Sat Sep 3 , 2022
– 350 करोड़ से अधिक का कारोबार हो रहा उपराजधानी में.. बढ़ रहा है नशे का करोबार, युवाओं की जिंदगी के परिवार हो रहे है बर्बाद नागपुर – नागपुर पुलिस की ओर से चरस और ड्रग्स पर कार्रवाई की बात कही जा रही है लेकिन इन दिनों  पुलिस तो कई  पब और लाउंज पर बिक रहे हुक्के बंद करवाने में […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!