गोरेगांव अग्निकांड के पीड़ितों के परिवारों को 5 लाख रुपये, घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जताया शोक 

मुंबई :- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव के उन्नतनगर स्थित एसआरए की जय भवानी बिल्डिंग में लगी आग में मृतकों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही इन मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया है l

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस हादसे में कुछ नागरिकों की जान चली गई है l इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं l यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इसमें जान गंवाने वाले नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस अग्निकांड को लेकर मुंबई नगर निगम और पुलिस कमिश्नर समय-समय पर जानकारी ले रहे हैं l मुंबई शहर जिला संरक्षक मंत्री दीपक केसरकर और मुंबई उपनगरीय जिला संरक्षक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा को घटना स्थल का दौरा करने का निर्देश दिया गया है l

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता दी जाए और घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करे l

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

गोरेगाव येथील आगीतील दुर्घटनाग्रस्तांची पालकमंत्री लोढा यांच्याकडून विचारपूस

Fri Oct 6 , 2023
मुंबई :- गोरेगाव पश्चिम उन्नत नगर येथील जय भवानी इमारतीला आज भीषण आग लागली होती. यात काही जणांचा मृत्यू झाला. हिंदुहृदयसम्राट बाळासाहेब ठाकरे रुग्णालयामध्ये जाऊन आगीतील जखमींची मुंबई उपनगरचे पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढा यांनी विचारपूस केली. त्यानंतर प्रत्यक्ष घटनास्थळाची पाहणी केली. पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढा म्हणाले की, या आगीत मृत्यूमुखी पडलेल्यांच्या नातेवाईकांना पाच लाख रुपयांची मदत देण्यात येणार आहे. जखमी नागरिकांना उपचारासाठी […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com