कामठी :- नागपुर जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय की ओर से हर साल जिल्हे में अच्छा काम करने वाली एक संस्था व जिल्हे में खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाता है जिसमे से जिल्हे में तेजस बहुउद्देशीय संस्था पिछले सात वर्षों से जो कार्य कर रही वो काबिले तारीफ है जिसकी प्रशंसा करना शब्दो मे मुश्किल सा है । चंद्रशेखर अरगुलेवार ने 26 वर्ष केंद्रीय पुलिस बल में सेवा देने के बाद हवलदार के पद से त्याग पत्र देकर उसी जस्बे के साथ युवाओ को आर्मी पोलीस भर्ती के लिए भर्ती पूर्व मुफ्त प्रशिक्षण , गरीब, लाचार, अपाहिज , दिव्यांगो की लगातार सेवा गरीब बच्चो का निःशुल्क सामूहिक विवाह , अपना घर गाडगेबाबा वाचनालय को दान ,पति पत्नी ने नागपुर मेडिकल कॉलेज को मरणोपरांत अपना शरीर दान उनके कई कार्य है जिसकी चर्चा देश तो क्या विदेश में भी होती है, इन सब कार्यो को देखते हुए, जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी नागपुर की ओर से नागपुर जिल्हे की सर्वश्रेष्ठ संस्था का चुनाव तेजस संस्था ने अपने नाम किया था 76 व प्रजास्तक दिन के अवसर पर नागपुर के कस्तूरचंद पार्क में झंडा फहराने के पश्च्यात महाराष्ट्र सरकार के मसुल मंत्री व नागपुर जिल्हे का पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुड़े के हाथों जिल्हा क्रीडा अधिकारी पल्लवी धात्रक , जिल्हाधिकारी विपिन इटनकर, नागपुर पोलीस आयुक्त रविन्द्र सिंघल, खासदार रामटेके लोकसभा क्षेत्र श्यामकुमार बर्वे व जिल्हा क्रीडा विभाग के अधिकारी गणो अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में जिल्हा युवा पुरस्कार (संस्था) तेजस संस्था को सम्मान पत्र , शील्ड , 50 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया सम्मान को लेते समय संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार , उपाध्यक्ष देवीदास पेटारे , सदस्य आंनद मामडीवार , रोशन क्षीरसागर , वीरू खडीखाये , अक्षत मेश्राम , आदित भिलावे , अमित गौड़ , अभिनव सहारे , उपस्थित थे अरगुलेवार से बात करने पर इस पुरस्कार का श्रेय संस्था के दानवीरों को नागपुर जिल्हे के पत्रकारों को संस्था के मित्र परिवारों को अपनी पत्नी पुत्र , पुत्री को दिया ।
नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुड़े के हाथों चंद्रशेखर अरगुलेवार हुवे सम्मानित
Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com