नागपुर :- अखिल भारतीय पुलक मंच परिवार, राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच शाखा महावीर वार्ड नागपुर द्वारा रविवार की सुबह पं. बच्छराज व्यास चौक पर पर्यावरणपूरक होली मनाने के लिये जनजागरण किया. होली में केमिकलयुक्त रंग, चीनी रंग, तारकोल, वार्निश जैसे रंगों का प्रयोग किया जाता हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचता हैं. जहां हमारे देश, शहर में नागरिकों को पीने के लिए पानी नहीं मिलता, पानी के लिए दूर दूर तक भटकना पड़ता हैं, वहां होली में हजारों गैलन पानी बर्बाद होता हैं. पुलक मंच परिवार शाखा महावीर वार्ड नागपुर के अध्यक्ष सूरज जैन पेंढारी ने कहा भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मेरी अपील हैं की इस वर्ष हम सभी पर्यावरणपूरक होली मनाएं. होली में किसी को चेहरे बदरंगी ना बनाए और ही उनके त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाए. 5000 हर्बल गुलाल की डिब्बियों को घर घर पहुंचा रहे हैं जिसका शुभारंभ आज हुआ हैं. पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में परिसर नागरिक उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक नरेश मचाले ने किया, आभार अमोल भुसारी ने माना. कार्यक्रम में रमेश उदेपुरकर, अनंतराव शिवनकर, कुलभूषण डहाले, अतुल महात्मे, नितिन रोहने, राजेश जैन, सुरेश महात्मे, विजय कापसे, प्रकाश उदापुरकर, कल्पना सावलकर, शुभांगी लांबाडे, आरती महात्मे, हेमलता जैन, योगिता जैन, सुनंदा मचाले, स्वाति महात्मे, प्रिया बंड आदि उपस्थित थे.