नागपुर :- बाल रोग विशेषज्ञों, चिकित्सक, एनजीओ और नर्सिंग पेशेवरों के बीच प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों का सम्मान समारोह, जिन्होंने अपने अनुकरणीय कार्यों से बच्चों और समाज के कल्याण में योगदान दिया है।
COMHAD इंटरनेशनल द्वारा आईएमए हाउस नागपुर में आयोजित किया गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि COMHAD के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रमेश मेहता के हाथों नैचरोपैथी व योग थेरेपिस्ट डॉ. प्रवीण डबली को भी उनके समाजकार्य व नैतिक समर्थन हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (MMC) के मुख्य प्रशासक डॉ. विक्की रुघवानी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
साथ ही COMHAD के सलाहकार डॉ एम एस रावत, कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय बोधनकर, डॉ. निशिकांत कोवल अध्यक्ष महाराष्ट्र किशोर स्वास्थ्य अकादमी, डॉ. आर.जी.पाटिल माननीय सचिव सामुदायिक चैप्टर सीआईएपी, प्रोफेसर उके पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीओएमएचएडी, डॉ. प्रदीप जयसवाल पूर्व एचएसजी सीओएमएचएडी, डॉ. संजय पखमोड़े अध्यक्ष एमएएचएआईएपी, डॉ. जया शिवलकर पूर्व संपादक ई-बुलेटिन सीओएमएचएडी, डॉ. प्राजक्ता कादुस्कर एचएसजी सीओएमएचएडी, डॉ. मंजूषा गिरि संयुक्त सचिव सीओएमएचएडी, डॉ. कमलाकर देवघरे अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीओएमएचएडी, डॉ जफर मीनाई राष्ट्रीय समन्वयक सीओएमएचएडी, स्नेहल कश्यप राज्य समन्वयक सीओएमएचएडी, डॉ गिरीश चरडे पूर्व राष्ट्रीय ईबीएम सीआईएपी, डॉ. कमलाकर देवघरे, , डॉ. मीना देशमुख अधीक्षक ईएसआईएस, डॉ. रूपा वर्मा प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज, डॉ. मीनल अंबाडे विकास बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. अमरजीत वाघ बाल रोग विशेषज्ञ न्यूरोलॉजिस्ट , डॉ. चलापति राव वैज्ञानिक NÈERI, राहुल मेहता सामाजिक कार्यकर्ता, डॉ. निधि कटारिया विकास चिकित्सक, डॉ. ठोबरे Èx HOD OT GMC, डॉ. अल्पना मुले थेरेपिस्ट NARCAOOD सहित गणमान्य व्यक्ति प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीना देशमुख एमएस ईएसआईएस तथा डॉ. प्राजक्ता कडूस्कर एचएसजी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।