सौरभ पाटील, प्रतिनिधी
लवा में मनाया सोनबा बाबा उत्सव, होली पंचमी
वाडी :-सोनबा बाबा उत्सव शनिवार ११ मार्च को नागपुर ग्रामीण तालुका के लावा में रंगपंचमी के उत्सव में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार हुक रे हुक रे की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। यह आयोजन स्थानीय सोनबा बाबा उत्सव समिति द्वारा पिछले तीन सौ वर्षों से किया जा रहा है लेकिन पिछले दो वर्षों से कोरोना प्रतिबंधों के कारण यात्रा पूरी नहीं हो पाई है।इस त्योहार को महत्व दिया जाता है। लावा में सोनबा बाबा का एक प्राचीन मंदिर है और होली दहन के दूसरे दिन मंदिर में धुलीवंदना घाट की स्थापना की जाती है। बुजुर्ग माधवराव गोर्ले पिछले कई सालों से इस परंपरा को निभा रहे हैं, लेकिन इस साल उनके उत्तराधिकारी जीवन उर्फ कोकाजी गोर्ले ने इस साल जिम्मेदारी संभाली है। पिछली परंपरा के अनुसार शनिवार को रंगपंचमी पर पांच बैलगाड़ियों को एक साथ बांधा जाता था और 100 से 150 श्रद्धालुओं को लेकर पहले बैलगाड़ी पर खुद कोकाजी गोर्ले बाबा खड़े होते थे.सोनबा बाबा उत्सव समिति के अध्यक्ष गणेश पटेल हिरणवार, सरपंच ज्योत्सना नितनवारे, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुजीत नितनवरे,उप सरपंच रोबिन शेलारे, पूर्व ग्रामपंचायत सरपंच महेश चोखांदरे, पूर्व सदस्य पांडुरंग बोरकर, मनोज तभाने, साधना वानखेड़े, सुशीला ढोक, राजन हिरनवार, मोरेश्वर गोर्ले, मोरेश्वर वरथी, देवानंद गोर्ले उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए भारत नितनावरे, प्रकाश डवरे, दत्तू पैठंकर, बबन वानखेड़े, बंडू धोने, रामेश्वर धावले, हर्षल वानखेड़े, अशोक वानखेड़े, मनोज तभाने, बंदू ढोने, उमेश फुलजेले, अमित वानखेड़े, राजेंद्र वराठे, सुरेश धवले, दत्तू, मंगेश खोरगड़े, शेषराव गोर्ले, मनोज गोर्ले, प्रीतम वानखेड़े, सूरज वानखेड़े, नितिन गोर्ले, यादव इंगले, गणेश इंगले, चेतन गोर्ले, राहुल वानखेड़े, शुभम गोर्ले, राहुल पोहनकर, उमाकांत पोहनकर, तुकाराम बोरकर, प्रशांत बोरकर, दिवाकर बोरकर,बाबा धवले, माणिक वानखेड़े और अन्य ने सहायता की।