बालिका वर्ग में बिलासपुर और डी.एच.ए राजनांदगांव और बालक वर्ग में डी.एच.ए. राजनांदगांव व स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर के मध्य फायनल आज

– बालक वर्ग में हाॅकी जशपुर और हाॅकी धमतरी बालिका वर्ग में सांई राजनांदगांव व हाॅकी रायगढ तीसरे चौथे स्थान के लिए खेलेंगें

– छत्तीसगढ़ हाॅकी जूनियर राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का समापन आज

राजनांदगांव :- छत्तीसगढ हाॅकी जूनियर बालक बालिका राज्यस्तीरय हाॅकी प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण समारोह श्री मधुसूदन यादव पूर्व सांसद व पूर्व महापौर राजनांदगांव के मुख्यआतिथ्य,मे तथा नरेश डाकलिया पूर्व महापौर के अध्यक्षता में व कुलबीर सिंह छाबडा वरिष्ठ पार्षद नगर निगम राजनांदगांव, पावन डागा समाज सेवी राजनांदगांव, सबा अंजूम,वरिष्ठ हाॅकी खिलाडी व अर्जून आवर्डी,मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाडी के विशिष्ठ आतिथ्य में शाम 04ः30 बजे से सम्पन्न होगा। डी.एच.ए. राजनांदगांव व स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर बाकल वर्ग के छत्तीसगढ़ हाॅकी जूनियर बालक एवं बालिका हाॅकी प्रतियोगिता के फायनल में आज 28 जून को शाम 04ः30 बजे खेलेगीं वही बालिका वर्ग में हाॅकी बिलासपुर और डी.एच.ए राजनांदगांव के मध्य फायनल मैच सुबह 09ः30 बजे से खेला जायेगा।

स्पर्धा के बालिका वर्ग में तीसरे व चैथे स्थान के लिए सांई राजनांदगांव और हाॅकी रायगढ की टीम के मध्य मैच प्रातः 8ः00 बजे से एवं बालक वर्ग में हाॅकी जशपुर व हाॅकी धमतरी की टीमें सुबह 3ः00 बजे से मैच आयोजित है।

आज खेले गए बालिका वर्ग के पहले सेमीफायनल मैच बिलासपुर ने सांई राजनांदगांव के 4-3 गोल से पराजित कर फायनल में अपना जगह बनाया आज खेले गए पहले मैच में दोनो ही टीमों के मध्य रोमांचक मुकाबला देखने को मिला मैच के सुरूवाती समय में सांई ने अपने अच्छे खेल प्रदर्शन करते हुए मैच के 3रे मिनट में दुबी रावत ने गोल करते हुए 1 गोल बढत बनाई वहीं मैच के 18वें मिनट में सांई को पैनल्टी कार्नर मिला जिसे मंजू निबेदिया ने गोल में दबदिल कर 2-0 गोल बढत बनाई मैच के 26वे मिनट 29वे मिनट 35वे मिनट में बिलासपुर की ओर से मम्तेश्वरी ने 2 गोल मधु सिदार ने 1 गोल करते हुए 3-2 को स्कोर कर दिया वहीं मैच के 36वें मिनट में पुनः डाॅली निषाद ने गोल करते हुए मैच को अपने कब्जे में ले आये किन्तु मैच के 58वे मिनट में सांई के नैना सोनकर गोल करते हुए स्कोर में थोडी कमी की किन्तु हाॅकी बिलासपुर ने मैच को 4-3 जीत दर्ज करते हुए फायनल में अपना स्थान पक्का किया। आज खेले गए बालिका वर्ग के दुसरे सेमीफायनल मैच में डी.एच.ए राजनांदगाव ने हाॅकी रायगढ को 6-0 गोल से पराजित कर फायनल में अपना स्थान बनाया हाॅकी राजनांदगांव केी ओर से सिमरन ने 4 गोल दागे वहीं सोनम साहू व राशि मंडावी ने 1-1 गोल कर फायनल में अपना स्थान पक्का किया

आज मैच के दौरान,शहिद भाई पूर्व उपाध्याक्ष जिला पंचायत व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सूर्यकांत जैन अध्यक्ष जिला हैण्डबाॅल, फिरोज अंसारी,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाॅकी आॅशा थामस कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाॅकी,शिव नारायाण धकेता सचिव जिला हाॅकी संघ,नीलमचंद जैन, रामअवतार जोशी,रवि पारीक सचिव बिलासपुर हाॅकी ,भुषण साॅव, मृणाल चौबे, अनुराज श्रीवास्तव लक्ष्मण यादव, रूपेश जायसवाल योगोश द्विवेदी, आशिष सिन्हा, अनिशा साहू, मुस्कान शर्मा आरती शेण्डे, सुप्रिया तिग्गा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर बधाई व शुभकामनांए दी।

अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही छत्तीसगढ़ हाॅकी जूनियर बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन प्रातः खेले गए बालक वर्ग के प्रथम सेमीफायनल मैच में राजांदगांव विरूद्ध जशपुर के मध्य खेला गया जिसमें राजनांदगांव ने जशपुर के साथ एक आसान सी जीत दर्ज करते हुए फायनल में अपना स्थान पक्का किया हाॅकी राजनांदगांव ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए डी.एच.ए राजनांदगाव की ओर से देवेन्द्र यादव ने 2 गोल सहिल खाखा,राजबीर राजपुत,प्रिंस भगत,और प्रवीन यादव ने 1-1 गोल किए ंआज खेले गए दुसरे सेमीफायनल मैच स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर ने हाॅकी धमतरी को एक रोमांचक मुकाबले में 4-2 गोलो से जीत दर्ज कर फायनल में अपना जगह सुनिश्चित किया दोनो ही टीमो के मध्य बढा ही रोमांचक मैच दर्शको को देखने को मिला मैच के पहले क्वाटर में दोनो ही टीम कोई भी गोल नही कर पाई मैच के दुसरे क्वाटर में हाॅकी धमतरी की ओर से मैच के 29वें मिनट में ओम यादव ने गोल कर 1-0 की बढत बनाई हुई थी मैच के तीसरे क्वाटर में स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर के खिलाडियों ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए मैच के 35वें मिनट में प्रेम रायकर,मैच के 40वे मिनट मोहित नायक,मैच के 42वें मिनट विष्णु यादव व मैच के 45वें मिनट मे हार्दिक के गोल के बदौलत 4-1 गोल के स्कोर से बढत बना ली वहीं धमतरी की ओर से मैच के 46वें मिनट में आदर्शा सिंह ने 1 गोल और किया स्पोटर्स अकादमी रायपुर ने यहा मैच 4-2 गोलो से विजयी होते हुए छत्तीसगढ राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता फायनल में अपनी जगह बनाई

अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही छत्तीसगढ हाॅकी जूनियर बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता जो कि दिनांक 24 जून से आयोजित कि गई उसका फाइनल मैच व समापन समारोह आज 28 जून 2024 को शाम 04ः30 बजे आयोजित कि गई है जिसमे आयोजन समिति ने खेलप्रेमी जनता से अपेक्षा की है कि मैदान मेें उपस्थित होकर खिलाडियों का उत्सहावर्धन करें।

Contact us for news or articles - dineshdamahe86@gmail.com

NewsToday24x7

Next Post

टैलेंट हंट 2024 आयोजित

Fri Jun 28 , 2024
नागपुर :- हालही में औरेंज सिटी आयकन एव टैलेंट हंट असोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में टैलेंट हंट 2024 प्रतियोगिता का आयोजन २३ जून २०२४ रविवार को “अमृत भवन” में सम्पन्न हुआ जिसमे जूनियर सिंगिंग प्रतियोगिता में विजेता में अरमाही म्यूज़िक अकेडमी के प्रतियोगी अव्युक्ता देशमुख को प्रथम पुरस्कार और इद्धी बोदेले को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ तथा सिनियर सिंगिंग प्रतियोगिता […]

You May Like

Latest News

The Latest News

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!