नागपुर :- बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में परिसर में प्राचीन शिव मंदिर व दक्षिण भारतीय (तेलगु) समाज के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रान्ति के अवसर पर पारंपरिक पद्धति से उत्सव मनाया गया। पोगल उत्सव से पहले भोगी जलाकर उत्सव की शुरुवात की जाती है। मकर संक्रान्ति से सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण होना शुरू हो जाता है।
मंदिर परिसर में सुबह 5 बजे दक्षिण भारतीय समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भोगी की पूजा कर भोगी जलाई। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन गाते हुए भोगी की परिक्रमा की। सभी के उज्वल भविष्य की कामना की गई। आयोजन का समापन मंदिर में आरती कर तथा प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रकाशराव (गुंडुराव), पी. सत्याराव, डॉ. प्रवीण डबली सहित लक्ष्मण मूर्ति, बी सुधाकर , पी. शेषु रेड्डीबालाजी , एस नारायण मूर्ति, प्रसाद राव , जी.वी.राव, कृष्णा राव , वी एस एन मूर्ति, मनीष नायडू , सुरेश पटनायक , राम बाबू , एन लक्ष्मण नायडू, टी.शारदा , बी. पार्वती , एस पद्माबी अन्नपूर्णा , सरस्वती , अरुणा, कविता , पी कन्याकुमारी , एम लक्ष्मी, पी. उषा प्रमुखता से उपस्थित थे।